22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोडासा की निलांशी ने बाल बढ़ाने में रचा विश्व रिकॉर्ड

१९० सेंटीमीटर लम्बे बाल की उपलब्धि गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज, Nilanshi, Modasa, world Record, Hair Growth, Recorded in Guinness Book of World Record

less than 1 minute read
Google source verification
मोडासा की निलांशी ने बाल बढ़ाने में रचा विश्व रिकॉर्ड

मोडासा की निलांशी ने बाल बढ़ाने में रचा विश्व रिकॉर्ड

हिम्मतनगर. अरवल्ली जिले के मोडासा निवासी १२वीं की छात्रा निलांशी पटेल ने १९० सेंटीमीटर लम्बे बालों के लिए गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही वह सबसे लम्बे बालों वाली किशोरी बन गई हैं।


मोडासा निवासी ब्रिजेश पटेल की १७ वर्षीया पुत्री निलांशी ने छह फीट लम्बे बाल रखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। छह फीट लम्बे बाल रखना आसान नहीं होता,लेकिन निलांशी ने अपनी माता कामिनीबेन की मदद से इतने लम्बे बाल रखने में सफलता हासिल की है। नवम्बर २०१८ में भी १७०.५ सेंटीमीटर के साथ निलांशी ने गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में अपना स्थान हासिल किया था। इस तरह उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर अब नया रिकॉर्ड बनाया है।


निलांशी का कहना है कि लम्बे बालों के कारण उनके मित्र भी बढ़े हैं। स्कूल की महिला मित्र बालों की देखभाल करने में मदद करती हैं। प्रत्येक महिला को लम्बे बाल अच्छे लगते हैं, लेकिन उनकी देखभाल करना कठिन होता है। बचपन से ही लम्बे बाल रखने का शौक रखने वाली निलांशी टेबल टेनिस व स्वीमिंग में भी निपुण है। इन खेलों में वह राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुकी हैं।


निलांशी का कहना है कि लम्बे बालों की देखभाल करना कठिन है। नियमित शैम्पू के साथ प्रत्येक रविवार को बालों को धोना पड़ता है। निलांशी की माता का कहना है कि उनकी पुत्री ने गौरव बढ़ाया है। लम्बे बाल रखने वाली महिलाओं के लिए निलांशी एक उदाहरण बनी है।