दस नए सरकारी कॉलेज खुलेंगे प्रवक्ता मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में लिंबायत, वराछा, (सूरत) जसदण (राजकोट), बगसरा (अमरेली) और पालीताणा (भावनगर) में गैर आदिवासी इलाके में नए सरकारी कॉलेज खोले जाएंगे। इनमें लिंबायत में नई आट्र्स, कॉमर्स और विज्ञान कॉलेज, वराछा और जसदण में विज्ञान कॉलेज तथा पालीताणा में आट्र्स और कॉमर्स कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा आदिवासी बहुल महिसागर जिले के संतरामपुर में विज्ञान कॉलेज शुरू किया जाएगा। वाघाणी के मुताबिक काछल, डेडियापाडा, खेरगाम में विज्ञान कॉलेज और उमरपाडा में कॉमर्स व विज्ञान कॉलेज आरंभ होंगे।
स्कूल प्रवेशोत्सव 23 जून से राज्य में स्कूल प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 23 जून से आरंभ होगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कार्यक्रम सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसदगण, विधायकगण, आईएएस और आईपीएस सहित उच्च अधिकारी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान बच्चों के नामांकन की स्थिति, ऑनलाइन उपस्थिति, गुणोत्सव 2.0 के परिणाम, ईकाई कसौटी और सत्रांत कसौटी, कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन/ऑफलाइन कार्य तथा स्कूलों में ड्रॉप आउट रेशियो की समीक्षा की जाएगी।