अहमदाबाद

मणिपुर में बनेगा नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी का ऑफ-कैंपस सेंटर

NCSU, Off campus center Manipur, CM N biren singh, soon, Gandhinagar, UP center of excellence in DNA -मणिपुर सीएम ने एनएफएसयू की टीम को दी सहमति

अहमदाबादMar 18, 2021 / 10:57 pm

nagendra singh rathore

मणिपुर में बनेगा नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी का ऑफ-कैंपस सेंटर

अहमदाबाद. नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) का एक ऑफ-कैंपस सेंटर देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बनेगा। इसको लेकर जल्द प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जल्द इसके लिए जगह मिलते ही अन्य प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इसके चलते अब मणिपुर एवं आसपास के युवाओं को उनके घर के पास ही फॉरेंसिक साइंस की स्नातक, स्नातकोत्तर शिक्षा, प्रशिक्षण भी मिल सकेगा।
एनएफएसयू के कार्यकारी कुलसचिव सी डी जाडेजा के नेतृत्व में एक टीम ने बुधवार को मणिपुर पहुंच कर इस संबंध में मणिनगर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के साथ मुलाकात की। जिसमें एनएफएसयू का ऑफ कैंपस सेंटर मणिनगर में स्थापित करने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
इस मुलाकात के दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने फॉरेंसिक साइंसेज के क्षेत्र में कुशल मानवशक्ति के निर्माण के लिए एवं मणिपुर और पड़ोसी राज्यों की फॉरेंसिक क्षमताओं को मजबूत करने के लिए एनएफएसयू को यूनिवर्सिटी का ऑफ-कैंपस सेंटर मणिपुर में स्थापित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है।
कार्यकारी कुलसचिव सी. डी. जाडेजा ने प्रशिक्षण, अनुसंधान और परामर्श सहित विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी भी दी।
एनएफएसयू सूत्रों के अनुसार अभी दिल्ली में एनएफएसयू का एक सेंटर है। जल्द ही अन्य राज्यों में भी ऑफ कैंपस सेंटर खुल सकते हैं। त्रिपुरा सरकार के साथ भी सकारात्मक स्तर पर बातचीत चल रही है। जीएफएसयू का नाम एनएफएसयू करने के साथ ही केन्द्र सरकार की ओर से एनएफएसयू को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया है। केन्द्रीय विवि का दर्जा दिया है। इसके साथ ही उसे देश-विदेश में ऑफ कैंपस खोलने का भी अधिकार दिया गया है। जिसके चलते अब आगामी समय में देश में कई और जगहों पर एनएफएसयू के ऑफ कैंपस खुलेंगे।
उत्तरप्रदेश में शुरू हो सकता है एनएफएसयू का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डीएनए

अहमदाबाद. नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डीएनए उत्तरप्रदेश में शुरू हो सकता है। इसको लेकर गुरुवार को एनएफएसयू के कैंपस निदेशक डॉ. एस ओ जुनारे, एसोसिएट डीन डॉ सतीश कुमार ने उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात एवं चर्चा की है।
इस बैठक में लखनऊ में उत्तरप्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस की स्थापना को लेकर भी चर्चा हुई। इस चर्चा को काफी सकारात्मक बताया जा रहा है।

Hindi News / Ahmedabad / मणिपुर में बनेगा नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी का ऑफ-कैंपस सेंटर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.