वर्ष 1943 में मेहसाणा जिले की बेचराजी तहसील के कनोडा गांव में जन्मे नरेश कनोडिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘वेणी ने आव्या फूल’ से की थी। उन्होंने 135 से ज्यादा फिल्मों मेें अभिनय किया। उनकी कुछ चुनिंदा फिल्मों में ‘हिरन ने कांठे’, ‘मेरू मालण’ , ‘ढोला मारू’ , ‘मोती वेराणा चोक मां ’ , ‘पालवडे बांधी प्रीत’ , ‘परदेशी मणियारो’ , ‘वणझारी वाव’ , ‘तमे रे चम्पो ने अमे केल’ , ‘जोडे रहेजो राज’ , ‘पारस पदमणि’ , ‘कालजानो कटको’ , ‘बेनी हुं तो बार बार वरसे आवियो’ , ‘वट’ , ‘वचन ने वेर’ , ‘लाडी लाखनी सायबो सवा लाख नो’ शामिल हैं।