scriptमुन्द्रा शहर एवं तीन गांव संपूर्ण बंद रहे | Mundra city and three villages remain closed | Patrika News
अहमदाबाद

मुन्द्रा शहर एवं तीन गांव संपूर्ण बंद रहे

कच्छ जिले में हिरासत में पिटाई से दो युवकों की मौत का प्रकरण
लोगों में रोष तीन मुख्य आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग

अहमदाबादFeb 08, 2021 / 11:12 pm

Rajesh Bhatnagar

मुन्द्रा शहर एवं तीन गांव संपूर्ण बंद रहे

शांति सभा

भुज. कच्छ जिले के मुन्द्रा थाने में हिरासत में चोरी के शंकास्पद आरोपी की मौत के साथ ही पिटाई से जख्मी और एक युवक ने शनिवार देर शाम को अहमदाबाद के अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस कारण लोगों में रोष व्याप्त है। हत्या के प्रकरण में मुख्य आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किए जाने के विरोध में सोमवार को मुन्द्रा शहर के साथ समाघोघा, भुजपुर व झरपरा गांव संपूर्ण बंद रहे।
सूत्रों के अनुसार मुन्द्रा के समाघोघा निवासी अरजण खेराज गढवी की हिरासत में मौत होने के बाद पिटाई से जख्मी हरजोग गढ़वी (22) ने अहमदाबाद के अस्पताल में शनिवार देर शाम को दम तोड़ दिया। मुन्द्रा थाने में कुल तीन युवकों की पिटाई और प्रताडऩा के चलते एक युवक अरजण खेराज गढवी की पहले ही मौत हो चुकी थी। मुन्द्रा बंद की अपील के चलते सोमवार को लोगों ने स्वयं ही अपने प्रतिष्ठान, कारोबार बंद रखे। निजी वाहनों का आवागमन भी बंद रहा। मुन्द्रा शहर व अन्य गांवों में अलग-अलग स्थानों पर दिनभर गढ़वी समाज की बैठकों का दौर चला। इन बैठकों में आगामी दिनों में आंदोलन को उग्र बनाने पर चर्चा की गई।
उपाधीक्षक के आश्वासन के बाद स्वीकारा हरजोग का शव, गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार

अहमदाबाद में शनिवार देर शाम को दम तोडऩे वाले हरजोग गढ़वी का शव सोमवार सवेरे मुन्द्रा लाया गया। वहां गढ़वी समाज के पदाधिकारियों और उपाधीक्षक जे.एन. पंचाल की मध्यस्थता व आवश्वासन के बाद शव स्वीकार किया गया। उसके बाद मृतक हरजोग गढ़वी का अंतिम संस्कार गढ़वी समाज के लोगों की मौजूदगी में गमगीन माहौल में किया गया।
शांति सभा में बड़ी संख्या में मौजूद रहे गढ़वी-चारण समाज के लोग

मुन्द्रा में अखिल कच्छ चारण सभा के बैनरतले मुन्द्रा तहसील चारण समाज (समाघोघा) के सहयोग से शांति सभा का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में मौजूद गढ़वी समाज के लोगों को कच्छ गढ़वी-चारण समाज के अध्यक्ष विजय गढ़वी ने संबोधित किया।
आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, मृतकों के परिवारों को सरकारी सहायता की मांग

कच्छ गढ़वी-चारण समाज के अध्यक्ष विजय गढ़वी ने सभा के दौरान मुख्य आरोपी पुलिसकर्मियों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतकों के परिवारों को सरकारी सहायता देने की मांग की। गढ़वी समाज के अग्रणी व कच्छ के पूर्व सांसद पुष्पदान गढ़वी, एडवोकेट देवराज गढ़वी, विश्राम गढ़वी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
अन्य समाजों का भी मिला समर्थन

पुलिसकर्मियों के हाथों पिटाई व प्रताडऩा से गढ़वी समाज के दो युवकों की मौत और हत्या के प्रकरण के विरोध में मुन्द्रा बंद की अपील के चलते न्याय के लिए लड़ाई में गढ़वी समाज के अलावा अन्य समाजों का भी सहयोग मिला। मनजी भानुशाली, किशोरसिंह परमार आदि भी मौजूद रहे। मुस्लिम समाज की ओर से भी समर्थन देते हुए घटना की निंदा की गई। मुन्द्रा शहर के अलावा समाघोघा, भुजपुर व झरपरा गांव और मांडवी तहसील के गढ़वी-चारण समाज के बाहुल्य वाले गांव भी सोमवार को दिनभर बंद रहे।

Hindi News / Ahmedabad / मुन्द्रा शहर एवं तीन गांव संपूर्ण बंद रहे

ट्रेंडिंग वीडियो