सरकारी तिजोरी का खजाना गरीबों के लिए खोला विकसित भारत-विकसित गुजरात अभियान के तहत गुजरात के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करने के बाद उन्होंने कहा कि मोदी ने सरकारी तिजोरी का खजाना गरीबों के लिए खोल दिया है। सरकार की गरीब कल्याण की हर योजना के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, ओबीसी और आदिवासी परिवार हैं। मोदी की गारंटी का सबसे अधिक लाभ इन परिवारों को हुआ है। गरीब, युवा, अन्नदाता अर्थात् किसान, महिलाएं विकसित भारत के आधार स्तंभ हैं, इसलिए इनका सशक्तिकरण हमारी प्रतिबद्धता है।
सरकार का प्रयास सभी के पास अपना पक्का घर हो प्रधानमंत्री ने गृह प्रवेश करने वाले लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी के पास अपना पक्का घर हो। आज गुजरात में सवा लाख से ज्यादा परिवारों को अपना घर मिल चुका है, जो दिखाता है कि मोदी की गारंटी, गारंटी को पूरा करने की भी गारंटी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष केंद्र सरकार ने बजट में 2 करोड़ नए घर बनाने की घोषणा की है। पहले गरीब आवास योजना का पैसा गरीबों तक नहीं पहुंचता था। परंतु आज सारी राशि सीधे लाभार्थी के खाते में जमा होती है और लोग खुशी-खुशी अपने घर में प्रवेश करते हैं।