Ahmedabad News : दर्शनार्थियों के लिए 7 जुलाई से खुलेगा मां कालिका का मंदिर
हालोल. पंचमहाल जिले की हालोल तहसील में पावागढ़ स्थित मां कालिका का मंदिर आगामी 7 जुलाई से दर्शनार्थियों के लिए खोला जाएगा।
मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार कोरोना महामारी के चलते सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप पिछली 19 मार्च से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर बंद कर दिया गया था। हालांकि अनलॉक-1 की घोषणा के बाद सरकार की ओर से गाइडलाइन के अनुरूप दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोलने की अनुमति दी गई थी।
मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार मंदिर परिसर में मरम्मत कार्य के चलते अब आगामी 7 जुलाई से दर्शनार्थियों के लिए मंदिर खोला जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार मंदिर ट्रस्ट की ओर से दर्शनार्थियों व भक्तों के लिए इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था वेबसाइट पर पिछली 26 मई की गई है। मंदिर ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार सवेरे 5 बजे व शाम 7 बजे लाइव आरती देखने के अलावा ऑनलाइन भेंट व दान की व्यवस्था भी वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई है।