अहमदाबाद

निज मंदिर पहुंचे भगवान जगन्नाथ, आंखों पर बांधी पट्टी

जगन्नाथ रथयात्रा ४ जुलाई को, नेत्रोत्सव पूजन विधि के साथ मंदिर पर ध्वजा भी चढ़ाई

अहमदाबादJul 02, 2019 / 09:26 pm

Gyan Prakash Sharma

निज मंदिर पहुंचे भगवान जगन्नाथ, आंखों पर बांधी पट्टी

अहमदाबाद. भगवान जगन्नाथ, दाऊ बलराम एवं बहन सुभद्रा सरसपुर स्थित ननिहाल से मंगलवार को जमालपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचने के साथ ही मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों का तांता लग गया। पिछले १५ दिनों से भगवान ननिहाल में होने के कारण जमालपुर स्थित मंदिर में दर्शन बंद थे। मंगलवार सुबह भगवान के निज मंदिर आते ही दर्शन के लिए उत्सुक भक्त सुबह से ही मंदिर पहुंच गए और भगवान के दर्शन कर धन्यता महसूस की।
ननिहाल से आंखों में जलन लेकर आए भगवान जगन्नाथ, दाऊ बलराम एवं बहन सुभद्रा की आंखों पर पट्टी बांधी गई, जिसे नेत्रोत्सव विधि कहते हैं। नेत्रोत्सव के साथ-साथ मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई और साधु-संतों को भोजन कराकर भगवान के स्वास्थ्य की कामना की गई।
याद रहे ननिहाल में ज्यादा केरी एवं जामुन खाने के कारण भगवान की आंखों में जलन (आंख आने के कारण) हो जाती है, जिससे उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी जाती है।
मंगलवार सुबह निज मंदिर पहुंचने पर भगवान जगन्नाथ, दाऊ बलराम एवं बहन सुभद्रा का गर्भगृह में प्रवेश और पूजा विधि एवं नेत्रोत्सव पूजन विधि का आयोजन किया गया। इसके बाद ध्वजरोहण विधि और साधु-संतों के साथ-साथ दर्शनार्थियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
 

स्वर्णवेश के दर्शन व रथों की प्रतिष्ठा आज
मंगलवार को निज मंदिर में भगवान के आगमन के बाद बुधवार सुबह ८ बजे भगवान का स्वर्णवेश श्रृंगार किया जाएगा। दोपहर ३ बजे मंदिर परिसर में तीनों रथों की प्रतिष्ठा विधि एवं पूजा विधि, शाम ४ बजे शहर शांति समिति की मुलाकात, शाम ६ बजे विशिष्ट पूजा व आरती में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री उपस्थिति रहेंगे। रात ८ बजे महाआरती की जाएगी। गौरतलब है कि गुरुवार को रथयात्रा निकलेगी।

Hindi News / Ahmedabad / निज मंदिर पहुंचे भगवान जगन्नाथ, आंखों पर बांधी पट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.