जरूरतमंदों का मददगार बना एसोसिएशन लॉकडाउन-1 में जरूरतमंदों के लिए मददगार भी बना। जहां 2500 परिवारों को राशन किट वितरित की गईं। वहीं शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर और हाथ के मौजे वितरित किए गए। वहीं गारमेन्ट उद्योग के कई व्यापारियों ने पीपीई किट और मास्क बनाना शुरू किया है।
संभलने में लगेगा समय उन्होंने कहा कि गारमेन्ट उद्योग को संभलने में आठ से नौ माह तक का समय लगेगा। अहमदाबाद में गारमेन्ट कारोबार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर पांच लाख जुड़े हुए हैं। लॉकडाउन के चलते कई कामगार गांव चले गए हैं। फिलहाल उनको लौटने में भी समय लग सकता है। इसके चलते गारमेन्ट उद्योग में शादी और गर्मी के सीजन की डिमांड नहीं होगी।