पांच फीसदी बढ़ीं महिलाएं आईआईएम-ए के पीजीबीएक्स के 15वें बैच में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। 15वे बैच में कुल २८ फीसदी महिलाएं हैं, जो १४वें बैच के २३ फीसदी महिलाओं से पांच फीसदी अधिक हैं। वैसे देखा जाए तो बीते चार सालों में इस वर्ष सबसे ज्यादा महिलाओं ने पीजीपीएक्स कोर्स में प्रवेश पाया है।