अहमदाबाद

माहेश्वरी जिला सभा की ओर से जरूरतमंदों को बांटी जा रही राशन किट

Lockdown, Ahmedabad, Covid19, Maheshwari jila sabha,

अहमदाबादApr 29, 2020 / 11:12 pm

nagendra singh rathore

माहेश्वरी जिला सभा की ओर से जरूरतमंदों को बांटी जा रही राशन किट

अहमदाबाद. लॉक डाउन की स्थिति में सभी व्यापार धंधे बंद हैं। श्री माहेश्वरी जिला सभा शाहीबाग क्षेत्र की ओर से जरूरतमंदों को राशन किट प्रदान की जा रही है। इसमें कोरोना पीडि़तों की चिकित्सा में लगे कोरोना वॉरियर्स और लॉकडाउन की पालना में जुटे कर्मवीर भी शामिल हैं। जिन्हें मदद प्रदान की जा रही है।
रात्रि के समय 600 फूड पैकेट एवं दोपहर में छांछ और नींबू पानी एवं प्रात: चाय का वितरण का कार्यक्रम महेश्वरी प्रगति मंडल, गिरिधरनगर में किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष और नाकोड़ा निवासी कैलाश चंद्र इनानी ने बताया कि सेवा के इस यज्ञ में संस्था के मंत्री राजेश खटोड़, एवं सहयोगी कार्यकर्ता महेश खटोड़, मनोज काबरा, जितेंद्र मूंदड़ा, चिराग जागेटिया, राधेश्याम न्याति, श्यामलाल सांमरिया, दिलीप बोहरा विशेष रूप से योगदान दे रहे हैं।
बनासकांठा में थैलेसीमिया व कैंसर पीडि़तों के लिए 150 यूनिट रक्तदान

पालनपुर. बनासकांठा जिले के वडगाम व मेमदपुर में आयोजित शिविर में थैलेसीमिया व कैंसर पीडि़तों के लिए 150 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
वडगाम ग्राम पंचायत के सरपंच भगवानसिंह सोलंकी की ओर से आयोजित किए गए दो दिवसीय शिविर में डी.वी. सोलंकी, खुमानसिंह राजपूत, अश्विन सक्सेना आदि ने सहयोग किया।

Hindi News / Ahmedabad / माहेश्वरी जिला सभा की ओर से जरूरतमंदों को बांटी जा रही राशन किट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.