https://www.patrika.com/ahmedabad-news/gujarat-new-traffic-rules-will-be-implemented-from-september-16-5074993/ परेशानी की बजाय नागरिकों की सुरक्षा के नए नियम मुख्यमंत्री रुपाणी ने कहा कि इन नियमों का अमलीकरण लोगों को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा इन नियमों का सख्ती से अमली करण किया जाएगा। इसमें पुलिस और आरटीओ के सहयोग से नियमों का अमलीकरण होगा।