अहमदाबाद

जानें अहमदाबाद के किन थियेटरों में रिलीज होगी पद्मावत!

तैनात की पुलिस व एसआरपी, अन्य तीन थियेटरों पर भी तैनाती

अहमदाबादJan 22, 2018 / 10:39 pm

Nagendra rathor

अहमदाबाद. बॉलीवुड फिल्म पद्मावत पर मचे बवाल के बीच शहर के सात थियेटरों ने इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी दर्शाई है। पुलिस की ओर से हरसंभव सुरक्षा का भरोसा दिए जाने पर राजी हुए इन सातों मल्टीप्लेक्स (थियेटरों) पर पुुलिस व हथियारधारी पुलिसकर्मी
(एसआरपी) की तैनाती की गई है। इसके अलावा शहर के जिन थियेटरों में यह प्रदर्शित नहीं होगी, वहां भी प्रदर्शन, तोडफ़ोड़ की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल को तैनात किया गया है। इन सभी थियेटरों पर एक पुलिस उपनिरीक्षक की अगुवाई में एसआरपीएफ की एक प्लाटून की तैनाती की है। इसके अलावा इन थियेटरों के आसपास पुलिस गश्त जारी रहेगी और वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखेंगे।
शहर पुलिस ने सभी थानों और पुलिस निरीक्षकों को उचित सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा है कि करणी सेना व अन्य राजपूत संगठनों की ओर से २५ जनवरी को फिल्म की रिलीज के दिन ही भारत बंद की घोषणा भी की गई है। ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रहे, इसलिए पूरी सतर्कता बरती जाए।
यह थियेटर हुए रिलीज को राजी
शहर के जो थियेटर संचालक पद्मावत को रिलीज करने को राजी हुए हैं उनमें अल्फा-वन मॉल स्थित सिनेपोलिस, हिमालया मॉल स्थित सिनेमाघर, वस्त्रापुर एक्रोपॉलिस सिनेमा, ड्राइव-इन सिनेमा घर, एसजी हाईवे इस्कॉन स्थित के.सेरासेरा सिनेमा, गुलमहोर पार्क मॉल स्थित मुक्ता सिनेमा और एसजी हाईवे देवार्क मॉल स्थित सिनेमेक्स पीवीआर शामिल हैं। जिन थियेटरों पर यह फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी उसके बावजूद भी प्रदर्शन की आशंका है ऐसे सरखेज गांधीनगर हाईवे स्थित राजहंस सिनेमा, पीवीआर कार्पेट एवं सरखेज स्थित सिटी गोल्ड आंबली शामिल हैं।
सिटीगोल्ड पर बोर्ड लगा कि नहीं होगी प्रदर्शित
सूत्रों का कहना है कि सिटी गोल्ड सिनेमा ने इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने की घोषणा की है। सिटी गोल्ड की श्यामल ब्रांच पर इससे जुड़े बोर्ड भी देखने को मिले। इसमें घोषणा की गई कि ‘हम सिटी गोल्ड में पद्मावत को रिलीज नहीं करेंगे। यह फिल्म नहीं बताई जाएगी।Ó

Hindi News / Ahmedabad / जानें अहमदाबाद के किन थियेटरों में रिलीज होगी पद्मावत!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.