शहर के जो थियेटर संचालक पद्मावत को रिलीज करने को राजी हुए हैं उनमें अल्फा-वन मॉल स्थित सिनेपोलिस, हिमालया मॉल स्थित सिनेमाघर, वस्त्रापुर एक्रोपॉलिस सिनेमा, ड्राइव-इन सिनेमा घर, एसजी हाईवे इस्कॉन स्थित के.सेरासेरा सिनेमा, गुलमहोर पार्क मॉल स्थित मुक्ता सिनेमा और एसजी हाईवे देवार्क मॉल स्थित सिनेमेक्स पीवीआर शामिल हैं। जिन थियेटरों पर यह फिल्म प्रदर्शित नहीं होगी उसके बावजूद भी प्रदर्शन की आशंका है ऐसे सरखेज गांधीनगर हाईवे स्थित राजहंस सिनेमा, पीवीआर कार्पेट एवं सरखेज स्थित सिटी गोल्ड आंबली शामिल हैं।
सूत्रों का कहना है कि सिटी गोल्ड सिनेमा ने इस फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने की घोषणा की है। सिटी गोल्ड की श्यामल ब्रांच पर इससे जुड़े बोर्ड भी देखने को मिले। इसमें घोषणा की गई कि ‘हम सिटी गोल्ड में पद्मावत को रिलीज नहीं करेंगे। यह फिल्म नहीं बताई जाएगी।Ó