किसानों के आंदोलन के सामने भाजपा गुजरात में करेगी ९ किसान सम्मेलन
अहमदाबाद. गुजरात प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम् में आयोजित हुई प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय चिंतिन शिविर में भाजपा ने किसानों के आंदोलन के सामने देश व राज्य में किसान जनजागरुकता सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया है। देश में ७०० जगह ऐसे सम्मेलन होने जा रहे हैं जिसमें गुजरात में 9 जगहों पर ऐसे सम्मेलन होंगे इसके साथ ही मंत्री से लेकर आला नेता तक गुजरात में 8 संवाददाता सम्मेलन करके नए कृषि कानूनों की हकीकत को बताएंगे। किसानों के भ्रम को दूर करेंगे।
चिंतन शिविर में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए गुजरात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि शनिवार और रविवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की उपस्थिति में कमलम में संपन्न हुई इस बैठक में प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी सुधीर गुप्ता व प्रदेश के आला नेता उपस्थित रहे।
बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से किसानों की आय दो गुनी करने के लिए बनाए गए नए कृषि कानूनों की सच्ची जानकारी किसानों को देने के लिए पार्टी की ओर से देशभर में आयोजित किए जाने प्रस्तावित ७०० किसान सम्मेलन में से 9 सम्मेलन गुजरात में किए जाएंगे। देश में ७०० जगह संवाददाता सम्मेलन होंगे, गुजरात में ८ जगहों पर संवाददाता सम्मेलन होंगे।
बैठक में स्थानीय निकाय चुनावों पर भी चर्चा हुई। प्रत्येक जिला व महानगरों में स्थानीय निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दो नेताओं को सौंपी गई। 31 जिलों में नियुक्ति की गई है। प्रदेश अध्यक्ष पेज समिति बनाने पर जोर दिया है।
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के जन्मदिन २५ दिसंबर को राज्य में ५१ हजार बूथों पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। रक्तदान शिविर करने, वाजपयी के जन्मदिन को सुशासन दिन के रूप में मनाने का निर्णय किया गया। केन्द्र व सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उनके कार्यों को बताया जाएगा साथ ही अस्पतालों में फल वितरण किए जाएंगे। हर जिले में एक वर्चुअल बैठक की जाएगी।
इसके अलावा 11 फरवरी को जनसंघ के स्थापक अंत्योदय योजना के प्रणेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय के निर्वाण दिन को समर्पण दिन के रूप में प्रदेशभर में मनाया जाएगा।