Kankariya, Zoo परिसर भी 29 मार्च तक रहेगा बंद
अहमदाबाद. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए महानगरपालिका संचालित कांकरिया परिसर को भी २९ मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेज सिनेमा हॉल आदि को बंद करने के लिए निर्देश दिए थे।
कांकरिया परिसर में भारी भीड़ होने के कारण मनपा ने यह कदम उठाया है। कांकरिया लैकफ्रंट स्थित जू, बालबाटिका, बटरफ्लाई पार्क तथा मॉर्निंग वॉक के रास्ते को भी बंद कर दिया है। पूरा कांकरिया परिसर आगामी २९ मार्च तक बंद किया गया है। इसके अलावा मनपा संचालित टैगोर हाल, टाउन हॉल, मनपा संचालित पार्टी प्लॉट्स में भी इस विविध आयोजन बंद किए गए हैं। पहले से ही बुक कराए गए हॉल व पार्टी प्लॉट की एवज में रिफंड भी दिया जा रहा है। गौरतलब है कि देश और दुनिया में कोरोना वायरस की दहशत के बीच सरकार, महानगरपालिका प्रशासन भी विविध कदम उठा रहे हैं। इसके लिए सभी नागरिकों से सहयोग के लिए भी अनुरोध किया जा रहा है।