कांकरिया लेक फ्रंट रखरखाव के तहत अहमदाबाद महानगरपालिका की ओर से तालाब की सीढिय़ों की मरम्मत पूर्ण कर दी गई है। कार्निवल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मनपा के १०५० करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। इस कार्निवल लगातार बारहवें वर्ष आयोजित होने जा रहा है। इस बार कई तरह के आयोजन होंगे।
ये रहेंगे आकर्षण के केन्द्र
लेक फ्रंट परिसर में सेल्फी पॉइन्ट
राष्ट्रपपिता महात्मा गांधी की १५०वीं जयंती के उपलक्ष्य में कांकरिया लेकफ्रंट परिसर में विविध जगहों पर गांधी के जीवन चरित्र आधारित सेल्फी पॉइन्ट का आयोजन किया गया है। इस दौरान गुजराती एवं हिन्दी संगीत के जाने माने कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
बच्चों के मनोरंजन के लिए विधि आयोजन
कार्निवल के दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए विविध आयोजन किए गए हैं। इनमें मंकी ब्रिज, टायर टनल, टायर चिमनी, टायर जंप, टनल वॉकिंग, हेंगिंग ब्रिज, सर्कल टायर जंप आदि शामिल हैं। साथ ही गुजरात पुलिस की ओर से हॉर्स शो एवं डॉग शो का भी आयोजन किया जाएगा।
स्वच्छता के संबंध में जागरुकता अभियान
मनपा आयुक्त विजय नेहरा के अनुसार कांकरिया कार्निवल में लगभग २५ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। सभी लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरुकता का आयोजन भी किया जाएगा। उनके अनुसार कार्निवल के दौरान विविध राइड्स की जांच करने के बाद अधिकांश की मंजूरी दे दी गई है।
दस करोड का बीमा
महापौर बीजल पटेल के अनुसार कांकरिया कार्निवल को लेकर विशेष बीमा भी करवाया गया है। कांकरिया कार्निवल के दौरान लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। संभावित नुकसान को ध्यान में रखकर बीमा करवाया गया है। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा पुलिस सुरक्षा के साथ नियंत्रण कक्ष एवं फायर ब्रिगेड की भी तैनाती की गई है।