scriptजूनागढ : प्राचीन सिक्कों के म्युजियम का शुभारंभ | Junagadh: Inauguration of the museum of ancient coins | Patrika News
अहमदाबाद

जूनागढ : प्राचीन सिक्कों के म्युजियम का शुभारंभ

63वां गुजरात गौरव दिवस

अहमदाबादMay 01, 2023 / 11:00 pm

Rajesh Bhatnagar

जूनागढ : प्राचीन सिक्कों के म्युजियम का शुभारंभ

,,जूनागढ़ महानगर पालिका की ओर से सोमवार को मजेवड़ी दरवाजा क्षेत्र में प्राचीन सिक्कों के म्युजियम का शुभारंभ महापौर गीता परमार ने किया।

जूनागढ़. गुजरात राज्य की स्थापना के 62 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सोमवार को राज्यभर में 63वां गुजरात गौरव दिवस मनाया गया।

जूनागढ़ महानगर पालिका की ओर से सोमवार को मजेवड़ी दरवाजा क्षेत्र में प्राचीन सिक्कों के म्युजियम का शुभारंभ महापौर गीता परमार ने किया।
भारतीय व अन्य देशों के सिक्कों के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए म्युजियम में रिपब्लिक कोमोमोरेटिव कोईन, रिपब्लिक इंडिया, एनशियंट इंडिया (पूर्व रजवाड़ा) स्टेट कोईन, सल्तनत कोईन, दिल्ली सल्तान कोईन, काश्मीर रूरल कोईन सहित प्राचीन सिक्के प्रदर्शित किए गए हैं।
मुद्रा इको सोसायटी के सदस्य ने यह सिक्के एकत्र किए हैं। मनपा आयुक्त राजेश तन्ना, शहर भाजपा अध्यक्ष पुनीत शर्मा, मनपा में शासक पक्ष के नेता किरीट भींभा, पर्यटन समिति के अध्यक्ष ऐभा कटारा, निर्माण समिति के अध्यक्ष धर्मेश पोंशिया आदि मौजूद थे।
रविशंकर महाराज की समाधि पर अर्पित की पुष्पांजलि

आणंद. गुजरात राज्य की स्थापना में योगदान देने वाले रविशंकर महाराज की आणंद जिले की बोरसद तहसील के बोचासण गांव स्थित समाधि पर सोमवार को विधानसभा में उप मुख्य सचेतक सह बोरसद के विधायक रमण सोलंकी ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर सोलंकी ने कहा कि गुजरात ने उत्तरोत्तर प्रगति कर समग्र विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। साहस और शौर्य, प्रेम और परिश्रम, स्नेह और सम्मान, भाव और भजन, सेवा व संतों की भूमि गुजरात के स्थापना दिवस पर सभी को गर्व है। उन्होंने गुजरात और समग्र विश्व में रहने वाले गुजरात के लोगों को गुजरात गौरव दिवस पर शुभकामना दी। पेटलाद के विधायक कमलेश पटेल आदि भी मौजूद थे।
पाटण में मातृभाषा हस्ताक्षर अभियान

पाटण. भारत विकास परिषद सिध्धहेम शाखा सहित विविध संस्थाओं की ओर से शहर के बगवाड़ा दरवाजा के समीप मातृभाषा हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया।
मातृभाषा गुजराती के महत्व को बढ़ाने के लिए और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करने वाले लोगों को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पाटण के नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी मातृभाषा गुजराती में हस्ताक्षर कर इस अभियान का समर्थन किया। इस क्षेत्र की सडक़ पर पैदल जाने वाले लोगों ने भी मातृभाषा गुजराती में दस्तखत कर अभियान में हिस्सा लिया।
शहर भाजपा अध्यक्ष किशोर महेश्वरी के अनुसार अंगदान और मातृभाषा हस्ताक्षर अभियान के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रतिबद्ध सामाजिक नेता दिलीप देशमुख की प्रेरणा से यह अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान दिलीप पटेल, जयेश पटेल, भरत पटेल, मदारसिंह राजपूत, गोपाल राजपूत, हेमंत तन्ना सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे।

Hindi News / Ahmedabad / जूनागढ : प्राचीन सिक्कों के म्युजियम का शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो