scriptJamnagar: जामनगर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा प्राणी संग्रहालय | Jamnagar, world biggest zoo, 300 acres, Gujarat, Reliance | Patrika News
अहमदाबाद

Jamnagar: जामनगर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा प्राणी संग्रहालय

Jamnagar, world biggest zoo, 300 acres, Gujarat, Reliance

अहमदाबादDec 20, 2020 / 08:39 pm

Uday Kumar Patel

Jamnagar: जामनगर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा प्राणी संग्रहालय, करीब 300 एकड़ में बनेगा

Jamnagar: जामनगर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा प्राणी संग्रहालय, करीब 300 एकड़ में बनेगा

अहमदाबाद/जामनगर. गुजरात के जामनगर में विश्व का सबसे बड़ा प्राणी संग्रहालय (ज़ू) बनेगा। मोटी खावड़ी के पास करीब 300 एकड़ क्षेत्र में यह ज़ू अगले करीब 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा। इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से बनाया जा रहा है।
सेंट्रल ज़ू ऑथोरिटी (सीजेडए) के मुताबिक इस प्रस्तावित ज़ू का नाम ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिलिटेशन किंगडम होगा। इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार से मंजूरी मिल गयी है। क्षेत्रफल के हिसाब से यह सबसे बड़ा ज़ू होगा। यहां पर एक ही जगह पर सबसे ज्यादा प्रजाति के जानवर देखने को मिलेंगे।
रिलायंस ने इसके लिए काम भी शुरू कर दिया है। प्रस्तावित ज़ू के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के साथ साथ मास्टर (ले आउट) प्लान को मंजूरी दी जा चुकी है।

फ़िलहाल दुनिया का सबसे बड़ा ज़ू सिंगापुर में है वहीं बमभारत का सबसे बड़ा ज़ू तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में है।
ज़ू के लिए तैयारी शुरू

हमने दुनिया के सबसे बड़े ज़ू के लिए तैयारी आरम्भ कर दी है। करीब 300 एकड़ क्षेत्र में यह बनेगा। इसकी मंजूरी देने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को धन्यवाद।
परिमल नथवाणी,
ग्रुप प्रेसिडेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

Hindi News / Ahmedabad / Jamnagar: जामनगर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा प्राणी संग्रहालय

ट्रेंडिंग वीडियो