अहमदाबाद

 ख्याति अस्पताल मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी

ख्याति अस्पताल मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी
इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी

अहमदाबादNov 18, 2024 / 10:55 pm

Omprakash Sharma

Khati hosptal case

इस प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी

अहमदाबाद शहर के ख्याति अस्पताल मामले में एंजियोप्लास्टी के बाद दो मरीजों की मौत मामले की जांच सोमवार को अहमदाबाद शहर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। अब तक इस मामले की जांच वस्त्रापुर पुलिस कर रही थी। ख्याति अस्पताल मामले में लिप्त पांच आरोपियों में से अब तक एक को गिरफ्तार कर किया है। जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं। फरार सभी आरोपी अस्पताल के चिकित्सक व मैनेजमेंट के सदस्य हैं।अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने बताया कि ख्याति अस्पताल मामले को स्थानीय पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। वस्त्रापुर पुलिस ने पांच मुख्य आरोपियों में से डॉ. प्रशांत वजीरानी को गिरफ्तार किया था। उस पर कई धाराएं भी लगाईं गईं हैं। आरोपी चिकित्सक को सात दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया था। अब इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि ख्याति अस्पताल मामले में फरार आरोपियों के लिए लुकआउट नोटिस जारी किए गए हैं। यदि आरोपी इस नोटिस का पालन नहीं करते हैं तो अगले दिनों में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जाएगा।

यह है मामला

ख्याति अस्पताल में पिछले दिनों कडी तहसील के बोरीसणा गांव में किए गए कैंप के बाद 19 मरीजों को उपचार के अहमदाबाद के इस अस्पताल में लाया गया था। इन सभी की एंजियोग्राफी के बाद सात की एंजियोप्लास्टी की गई। इनमें से दो की मौत हो गई थी। ये सभी मरीज प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के लाभार्थी हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ahmedabad /  ख्याति अस्पताल मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.