भा नौ पो वालसुरा के कमान अधिकारी कमोडोर अजय पटनी ने कोविड़-19 के सभी सुरक्षा नवाचारों का पालन करते हुए आयोजित एक आकर्षक पासिंग आउट परेड़ का निरीक्षण किया।
अपने संबोधन के दौरान कमान अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को हमेशा इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आधुनिकतम प्रौद्योगिकी में आए विकासों से परिचित बने रहने की सलाह दी।
इलेक्ट्रॉनिक्स तथा इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी के मूलभूत विषयों एवं प्रयोगशालाओं में खुद प्रेक्टिक करते हुए सीखने के प्रशिक्षण के अलावा यह पहला कोर्स है जहां प्रशिक्षणार्थियों को मूलभूत अर्धचालक अवयवों को जोडऩे की, उनकी योग्यता को प्रदर्शित करने का अवसर दिया जाता हैं। जिससे जहाज पर तैनाती के समय किसी भी खराबी होने पर सफलतापूर्वक उसे दूर करने का आत्मविश्वास पैदा कर सकें ।
ये रहे बेहतर प्रशिक्षणार्थी
शुभम कुमार बेहरा, डीईईएम(आर) को ‘सर्वश्रेष्ठ सर्वमुखी नौसैनिक’ के लिए एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। युवराज सिंह, डीईईएम(पी) को ‘सर्वश्रेष्ठ नौसेना प्रशिक्षणार्थी (पावर)’ तथा बलराम सिंह को डीईईएम(आर) को ‘सर्वश्रेष्ठ नौसेना प्रशिक्षणार्थी(रेडियो)’ घोषित किया गया।
‘सर्वश्रेष्ठ तटरक्षक प्रशिक्षणार्थी (पावर)’ का पुरस्कार दीपक चौहान, नाविक(पावर) को तथा ‘सर्वश्रेष्ठ तटरक्षक प्रशिक्षणार्थी (रेडियो)’ का पुरस्कार उत्पल मैती, नाविक(रेडियो) को प्रदान किया गया।
शुभम कुमार बेहरा, डीईईएम(आर) को ‘सर्वश्रेष्ठ सर्वमुखी नौसैनिक’ के लिए एडमिरल रामनाथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। युवराज सिंह, डीईईएम(पी) को ‘सर्वश्रेष्ठ नौसेना प्रशिक्षणार्थी (पावर)’ तथा बलराम सिंह को डीईईएम(आर) को ‘सर्वश्रेष्ठ नौसेना प्रशिक्षणार्थी(रेडियो)’ घोषित किया गया।
‘सर्वश्रेष्ठ तटरक्षक प्रशिक्षणार्थी (पावर)’ का पुरस्कार दीपक चौहान, नाविक(पावर) को तथा ‘सर्वश्रेष्ठ तटरक्षक प्रशिक्षणार्थी (रेडियो)’ का पुरस्कार उत्पल मैती, नाविक(रेडियो) को प्रदान किया गया।