scriptIIT-Gn: छात्रों ने सीखे उद्यमिता के गुर | IIT -gandhinagar, students, startup, engineering dept.. Ideas, | Patrika News
अहमदाबाद

IIT-Gn: छात्रों ने सीखे उद्यमिता के गुर

IIT -gandhinagar, students, startup, engineering dept.. Ideas : स्टार्टअप आइडिया का भी हुआ आदान-प्रदान, आईआईटी-गांधीनगर में मेन्टरशिप कार्यक्रम

अहमदाबादJun 08, 2020 / 04:59 pm

Pushpendra Rajput

IIT-Gn: छात्रों ने सीखे उद्यमिता के गुर

IIT-Gn: छात्रों ने सीखे उद्यमिता के गुर

गांधीनगर. व्यवसायियों और छात्रों को उनकी प्रोटोटाइप जरूरतों को आउटसोर्स करने के लिए एक मार्केटप्लेस की रचना करना, कार दुर्घटनाओं की पहचान करने और आपातकालीन सेवाओं को सूचना देने के लिए एक उपकरण और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनकी सेवाओं की आवश्यकता हो ऐसे लोगो से जोडऩे के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (आईआईटी-गांधीनगर) ने ऑनलाइन मेंटरशिप कार्यक्रम के जरिए एक मंच उपलब्ध कराया। इस दौरान छात्रों और उद्यमियों ने कुछ स्टार्टअप आईडीयाज प्रस्तुत किए।
उद्यमिता में रुचि रखने वाले छात्रों को स्टार्टअप की बुनियादी जानकारी मुहैया कराने के लिए ‘एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट 101Ó कोर्स हाल ही में गांधीनगर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर में किया गया था। इसका संचालन स्टार्टअप मेंटर, एक्टिव एंजेल इन्वेस्टर और अंडरराइटर लेबोरेटरीज, बैंगलोर के पब्लिक सेफ्टी मिशन के पूर्व उपाध्यक्ष आर ए वेंकिटचलम ने किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को अवसरों को परखने से लेकर उसके व्यावसायिक मॉडल बनाने की क्षमता का मूल्यांकन के लिए डिज़ाइन किया गया था। भूपेन शाह और आर.के. मिश्रा जैसे उद्यमियों छात्रों को संबोधित किया और अपने अनुभव साझा किए। उद्यमी और फेकल्टी हेमंत कुमार ने भी छात्रों के साथ बातचीत की। इस दौरान छात्रों ने स्टार्टअप आइडिया का भी आदान प्रदान किया। स्टार्टअप आइडियाज में कानूनी और वित्तीय शिक्षा के लिए समाधान प्रदान करने से लेकर, मार्केटप्लेस के रूप में वाहन पार्किंग, स्पोर्ट्स कोचिंग, और ‘मेक इन इंडिया सप्लाय चेनÓ शामिल है।
कार्यक्रम के मुख्य आर. ए. वेंकिटचलम ने युवाओं में उद्यमशीलता बताते कहा कि उद्यमी मानसिकता उभरती दुनिया में सफलता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फिर वह एक उद्यमी के रूप में या एक अधिकारी या नौकरशाह के रूप में है।
आईआईटी- गांधीनगर के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र साई श्रीशाल ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे एक उद्यमी बनना चाहते हैं। लॉकडाउन के दिन उबाऊ और बेकार हो रहे थे, लेकिन यह मंच उनके कैरियर में उनकी मदद करेगा। इस कोर्स ने आइडिया को एक स्टार्टअप में बदलने में मदद की है।

Hindi News / Ahmedabad / IIT-Gn: छात्रों ने सीखे उद्यमिता के गुर

ट्रेंडिंग वीडियो