आईआईएम-ए के निदेशक प्रो. एरोल डिसूजा ने टिवट कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि संस्था का पूर्व छात्र और पूर्व बोर्ड सदस्य श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में डीन बने हैं।
वैसे दातार करीब २५ वर्षों से हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से जुडे हैं। १९९६ से वे कई अहम पदों सीनियर एसोसिएट डीन, फेकल्टी डेवलपमेंट, एक्जीक्यूटिव एजूकेशन, रिसर्च एवं यूनिवर्सिटी अफेयर सहित की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
श्रीकांत दातार वर्ष २०१८ में आईआईएमए के दीक्षांत समारोह में भी उपस्थित रहे। श्रीकांत दातार आईआईएम ए में वर्ष २०१२-२०१८ तक बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के सदस्य भी रहे हैं।
वैसे दातार करीब २५ वर्षों से हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से जुडे हैं। १९९६ से वे कई अहम पदों सीनियर एसोसिएट डीन, फेकल्टी डेवलपमेंट, एक्जीक्यूटिव एजूकेशन, रिसर्च एवं यूनिवर्सिटी अफेयर सहित की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
श्रीकांत दातार वर्ष २०१८ में आईआईएमए के दीक्षांत समारोह में भी उपस्थित रहे। श्रीकांत दातार आईआईएम ए में वर्ष २०१२-२०१८ तक बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के सदस्य भी रहे हैं।