अहमदाबाद

आईआईएम ए के पूर्व छात्र श्रीकांत दातार बने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन

IIMA, Srikant Datar, Harvard business school, dean, Indian,

अहमदाबादOct 10, 2020 / 08:03 pm

nagendra singh rathore

आईआईएम ए के पूर्व छात्र श्रीकांत दातार बने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन

अहमदाबाद. भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) से प्रबंधन के गुर सीखने वाले श्रीकांत दातार विश्व के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन बनाए गए हैं। वह एक जनवरी २०२१ से हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में डीन की जिम्मेदारी संभालेंगे। दातार हार्वर्ड स्कूल के ११२ साल के इतिहास में 11वें डीन बनेंगे।
दातार ने वर्ष १९७६-७८ के दौरान आईआईएम-अहमदाबाद से प्रबंधन की पढ़ाई की। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) की शिक्षा आईआईएमए से ली। पढ़ाई के दौरान वे १९७७-७८ में स्टूडेंट अफेयर्स काउंसिल के को-ऑडिनेटर भी रहे थे। उन्होंने ओवर ऑल परफोर्मेंस का अवार्ड भी जाता था। दातार ने इससे पहले वर्ष १९७३ में मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। वे चार्टर्ड एकाउंटेंट भी हैं।

https://twitter.com/HarvardHBS?ref_src=twsrc%5Etfw
आईआईएम-ए के निदेशक प्रो. एरोल डिसूजा ने टिवट कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि संस्था का पूर्व छात्र और पूर्व बोर्ड सदस्य श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में डीन बने हैं।
वैसे दातार करीब २५ वर्षों से हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से जुडे हैं। १९९६ से वे कई अहम पदों सीनियर एसोसिएट डीन, फेकल्टी डेवलपमेंट, एक्जीक्यूटिव एजूकेशन, रिसर्च एवं यूनिवर्सिटी अफेयर सहित की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
श्रीकांत दातार वर्ष २०१८ में आईआईएमए के दीक्षांत समारोह में भी उपस्थित रहे। श्रीकांत दातार आईआईएम ए में वर्ष २०१२-२०१८ तक बोर्ड ऑफ गर्वनर्स के सदस्य भी रहे हैं।

Hindi News / Ahmedabad / आईआईएम ए के पूर्व छात्र श्रीकांत दातार बने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.