अहमदाबाद

Ahmedabad News आईआईएमए में शुरू होगा एडवांस बिजनेसिस एनालिटिक्स पीजीपी कोर्स

IIMA, Ahmedabad, Data, digital data, Advanced business Analytics, PGP, ABA, new course नए शैक्षणिक वर्ष २०२० से होगी शुरूआत
 

अहमदाबादOct 10, 2019 / 09:59 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News आईआईएमए में शुरू होगा एडवांस बिजनेसिस एनालिटिक्स पीजीपी कोर्स

अहमदाबाद. हर संगठन के कुशल कामकाज में डाटा और डिजिटल डाटा की बढ़ती अहमियत और मांग को देखते हुए भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-अहमदाबाद) ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन एडवांस बिजनेसिस एनालिटिक्स (पीजीपी-एबीए) कोर्स शुरू करने की घोषणा की है।
इस कोर्स को आगामी शैक्षणिक वर्ष 2020 से शुरू करने की योजना है। कोर्स 16 महीने का होगा। कोर्स ऑनलाइन और कैंपस शिक्षा की मिश्रित पद्धति पर आधारित है।
आईआईएम-ए के निदेशक प्रोफेसर एरोल डिसूज़ा ने कहा कि डाटा की अहमियत को देखते हुए इस कोर्स को विशेषरूप से डिजाइन किया है। डाटा का अध्ययन न सिर्फ संगठन और समाज के लिए काफी लाभकारी और उपयोगी साबित हो सकता है। इस कोर्स की मदद से डाटा का बेहतर तरीके से कैसे उपयोग किया जा सकता है उसके गुर सिखाए जाएंगे।
पीजीपी-एबीए पाठ्यक्रम प्रतिभागियों को एनालिटिक टूल और तकनीकों के बारे में गहराई से जानकारी देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें शोध के माध्यम से छात्रों की विश्लेषणात्मक क्षमता बढ़ाई जाएगी।
पीजीपी-एबीए कोर्स के संयोजक प्रोफ़ेसर तथागत बंद्योपाध्याय ने कहा कि आईआईएमए अनुभव के जरिए सिखाने पर जोर देता है। यह नया कोर्स भी इसी उच्च गुणवत्ता वाली पद्धति पर आधारित है। इसमें छात्रों को अत्याधुनिक डेटा के अध्ययन के जरिए सिखाया जाएगा।
कोर्स का उद्देश्य संगठन में नेतृत्व के पदों को संभालने वाले और भविष्य में और भी अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालने जा रहे भावी प्रबंधकों को डाटा विश्लेषण के क्षेत्र में भी कुशल बनाना है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News आईआईएमए में शुरू होगा एडवांस बिजनेसिस एनालिटिक्स पीजीपी कोर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.