पुराने कैंपस की कई इमारतों का होगा पुनर्निर्माण
आईआईएमए की ओर से घोषणा की गई कि बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने निर्णय किया है कि पुराने कैंपस की जर्जरित इमारतों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। निर्णय के तहत संस्थान के छात्रावास डी 15 के अलावा फैकल्टी ब्लॉकों, कक्षा परिसर, और छात्रावासों में कोई भावी पुनरोद्धार कार्य जारी नहीं रखा जाएगा। सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद फैकल्टी ब्लॉकों, कक्षा परिसरों और छात्रावासों 16 से 18 का पुननिर्माण कराया जाएगा। इसके लिए एक आरएफपी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अन्य छात्रावासों को लुइस कान्ह विरासत के अनुरूप रिमॉडल किया जाएगा। कैम्पस के वर्तमान और भावी निवासियों की प्रकार्यात्मक जरूरतों को ध्यान में रखा जाएगा। संस्थान ने पुराने कैंपस में स्थित इन इमारतों का आईआईटी रुडक़ी के संरचना और भूकंप संबंधी इंजीनियरों के जरिए मूल्यांकन कराया था। उसके बाद एक अंतरराष्ट्रीय समूह कि जिसमें पुनरोद्धार विशेषज्ञ, वास्तुकार, और संरचना इंजीनियर शामिल थे उससे भी रिपोर्ट तैयार कराई। पूर्वछात्रों और फैकल्टी से चर्चाओं के बाद बोर्ड ने निर्णय किया।