


-जय रणछोड़, माखन चोर के नाद से गूंजा डाकोर, जगह-जगह बैरिकेडिंग, रास्ते में सेवा शिविर, गोमती घाट पर सुरक्षाकर्मियों का पहरा
अहमदाबाद•Mar 24, 2024 / 06:43 pm•
nagendra singh rathore
रंगोत्सव: डाकोर में दो दिनों में साढ़े पांच लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
रंगों के उत्सव होली पर्व पर खेड़ा जिले के डाकोर में स्थित रणछोड़राय मंदिर में दर्शन का अनूठा महत्व है। दूर-दूर से लोग पैदल चलकर राजा रणछोड़ के दर्शन करने के लिए डाकोर पहुंचते हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार के दिन चार लाख और सोमवार सुबह मंगला आरती के कुछ देर बाद तक में डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान रणछोड़ के दर्शन किए। पूरा डाकोर शहर व डाकोर जाने वाले रास्ते इस समय जय रणछोड़, माखन चोर के नाद से गूंज रहे हैं। अहमदाबाद से लेकर डाकोर तक 80 किलोमीटर से ज्यादा लंबे रास्ते पर जगह जगह सेवा कैंप लगे हुए हैं।
Hindi News / Ahmedabad / रंगोत्सव: डाकोर में दो दिनों में साढ़े पांच लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन