अहमदाबाद

सोमनाथ मंदिर में पहली बार सर्वाधिक भक्तों ने किए दर्शन

श्रावण माह में 10 लाख से अधिक, पिछले वर्ष श्रावण माह में मात्र 1.18 लाख

अहमदाबादSep 08, 2021 / 10:37 pm

Rajesh Bhatnagar

सोमनाथ मंदिर में पहली बार सर्वाधिक भक्तों ने किए दर्शन

प्रभास पाटण. विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ महादेव मंदिर में श्रावण माह के दौरान 844076 दर्शनार्थियों ने दर्शन-पूजन का लाभ लिया। अपुष्ट जानकारी के अनुसार मंदिर की स्थापना के बाद पहली बार श्रावण माह में 10 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए। पिछले वर्ष श्रावण माह में मात्र 1.18 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे।
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटण-सोमनाथ स्थित द्वादश में से प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव मंदिर में शिव भक्ति के श्रेष्ठ माने जाने वाले श्रावण माह में 9 अगस्त से 6 सितंबर तक 844076 दर्शनार्थियों ने दर्शन किए। अपुष्ट तौर पर यह संख्या 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।
श्रावण माह में औसतन 25 हजार भक्तों ने प्रतिदिन दर्शन किए। श्रावण माह के पहले सोमवार 9 अगस्त को 39341, दूसरे सोमवार 16 अगस्त को 32428, तीसरे सोमवार 23 अगस्त को 37738, चौथे सोमवार 30 अगस्त गोकल अष्टमी को सर्वाधिक 51,789, पांचवें सोमवार 6 सितंबर सोमवती अमावस्या को 44256 भक्तों ने सोमनाथ महादेव मंदिर में दर्शन किए। पिछले वर्ष श्रावण माह में मात्र 1.18 लाख भक्तों ने दर्शन किए थे। इस वर्ष अग१स्त महीने के प्रथम सप्ताह में 1 से 8 अगस्त तक 157457 और पूरे अगस्त महीने में 789931 भक्तों ने मंदिर में दर्शन किए थे।
कोरोना संक्रमण में कमी का असर

कोरोना संक्रमण में कमी, कोरोना गाइडलाइन में छूट, ट्रेन-बस-ट्रैवल्स सहित वाहनों का पर्याप्त संख्या में संचालन और रात्रि कफ्र्यू में छूट के चलते सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी सचिव प्रवीण के. लहेरी के निर्देशन में महा प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा व ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर यात्रियों ने संतोष जताया। इनके अलावा सौराष्ट्र सहित गुजरात में मेलों पर रोक के कारण भी सोमनाथ मंदिर की स्थापना से अब तक पहली बार इस वर्ष श्रावण माह में 844076 और अपुष्ट जानकारी के अनुसार करीब 10 लाख से अधिक भक्त दर्शन करने पहुंचे।

Hindi News / Ahmedabad / सोमनाथ मंदिर में पहली बार सर्वाधिक भक्तों ने किए दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.