अहमदाबाद

Ahmedabad: हेरिटेज शहर अहमदाबाद के लाल दरवाजा बस स्टैंड को दिया हेरिटेज लुक

राजस्थान के लाल पत्थर का उपयोग
 

अहमदाबादJun 02, 2023 / 11:00 pm

Omprakash Sharma

Ahmedabad: हेरिटेज शहर अहमदाबाद के लाल दरवाजा बस स्टैंड को दिया हेरिटेज लुक

Ahmedabad. शहर के लाल दरवाजा क्षेत्र स्थित नवनिर्मित अहमदाबाद महानगरपालिका परिवहन सेवा (एएमटीएस) बस स्टैंड को हेरिटेज लुक दिया गया है। इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर पांच जून को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल इसका लोकार्पण करेंगे।
देश की पहली हेरिटेज सिटी अहमदाबाद के लाल दरवाजा स्थित एएमटीएस बस स्टैंड को भी हेरिटेज लुक दिया गया है। हेरिटेज लुक के रूप में देखें तो बस स्टैंड पर जितनी भी टिकट खिड़की हैं उन सभी पर जामा मस्जिद, सरखेज रोजा, अडालज की वाव, तीन दरवाजा , जगन्नाथ मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर की प्रतिकृति नजर आ रही है। साथ ही बस स्टैंड पर राजस्थान का लाल पत्थर लगाया गया, है जो बस स्टैंड की शोभा में और चार चांद लगा रहा है। इस बस स्टैंड पर जीरो से लेकर 8 तक कुल नौ प्लेटफार्म होंगे। हाल में बस स्टैंड संपूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है और साफ सफाई की जा रही है। यहां लगे हुए कर्मचारियों का कहना है कि 5 जून को बस स्टैंड का लोकार्पण कर दिया जाएगा।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: हेरिटेज शहर अहमदाबाद के लाल दरवाजा बस स्टैंड को दिया हेरिटेज लुक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.