अहमदाबाद

कुछ घंटों में अहमदाबाद फिर बेहाल

राज्य में सक्रिय मानसून के चलते मंगलवार को अहमदाबाद समेत 25 जगहों पर अच्छी बारिश हुई। मंगलवार शाम को बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर पानी भर गया

अहमदाबादAug 30, 2017 / 10:23 pm

शंकर शर्मा

heavy rain in Ahmedabad

अहमदाबाद. राज्य में सक्रिय मानसून के चलते मंगलवार को अहमदाबाद समेत 25 जगहों पर अच्छी बारिश हुई। मंगलवार शाम को बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर पानी भर गया। अहमदाबाद शहर में मंगलवार सुबह से शाम तक कई बार रुक-रुक कर बारिश हुई।

शाम चार बजे बाद जोरदार बारिश के कारण शहर के आंबावाडी, आईआईएम रोड, सेटेलाइट, नवरंगपुरा, नारणपुरा, पालडी व पूर्व के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने से जगह-जगह पानी भर गया। इस दौरान आईआईएम रोड व आंबावाड़ी क्षेत्र में कई जगहों पर जाम भी लग गया। इसके साथ ही मंगलवार तक मौसम में ३८.२६ इंच( ९७१.६८ मिलीमीटर) बारिश हो गई। बारिश के चलते साबरमती नदी में जलस्तर बढ़ गया जिससे वासणा बेरेज के चार दरवाजे खोले गए हैं।


अहमदाबाद के अलावा सौराष्ट्र में बोटाद और केशोद में तीन-तीन इंच बारिश हुई। जबकि मालिया, महुवा, मालिया-मियांणा और क्वांट में दो-दो इंच बारिश हुई। इसके अलावा पच्चीस तहसीलों में एक इंच से अधिक बारिश हुई।


भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बुधवार से राज्य के कुछ भागों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके चलते गांधीनगर में संभावित आशंकाओं को ध्यान में रखकर गांधीनगर में उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में नेवी एवं एयरफोर्स के अधिकारियों को भी शामिल किया गया।

मुंबई से ट्रेनें प्रभावित
मुंबई में भारी बारिश के चलते अहमदाबाद से मुंबई जाने-आनेवाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी तो तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी। जो ट्रेन रद्द रहेंगी उनमें ट्रेन संख्या 12239 मुंबई सेन्ट्रल- जयपुर एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 12901 मुंबई-अहमदाबाद सेन्ट्रल मंगलवार को रद्द रही। ट्रेन संख्या 12959 दादर-भुज एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12902 अहमदाबाद-मुंबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12240 जयपुर-मुंबई सेन्ट्रल एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी।


जो ट्रेनें मंगलवार को विलम्ब से चलीं उनमें ट्रेन संख्या 12931 मुंबई सेन्ट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12955 मुंबई सेन्ट्रल-जयपुर, ट्रेन संख्या 22474 बांद्रा टर्मिनस से बीकानेर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 14708 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12979 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22927 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 19707 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर एक्सप्रेस शामिल हैं।

Hindi News / Ahmedabad / कुछ घंटों में अहमदाबाद फिर बेहाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.