अहमदाबाद

गुजरात में गर्मी का प्रकोप 11 शहरों में तापमान 40 के पार, कंडला एयरपोर्ट पर सबसे अधिक 42.6 डिग्री

अहमदाबाद समेत कई शहरों में अगले दिनों भी यलो अलर्ट की चेतावनी
 
 

अहमदाबादMar 29, 2022 / 08:59 pm

Omprakash Sharma

गुजरात में गर्मी का प्रकोप 11 शहरों में तापमान 40 के पार, कंडला एयरपोर्ट पर सबसे अधिक 42.6 डिग्री

अहमदाबाद. गुजरात में गर्मी का जोर यथावत है। मंगलवार को 11 शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा, इनमें से कच्छ जिले के कंडला एयरपोर्ट पर सबसे अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अहमदाबाद समेत विविध भागों में यलोअलर्ट के बीच लू की चेतावनी दी है।
अहमदाबाद शहर में मंगलवार को अधिकत 41.3 डिग्री सेल्सियस के बीच गर्म हवाओं के थपेड़ों ने परेशान किया। दोपहर को तेज धूप के कारण सडक़ों और बाजारों में असर देखा गया। कंडला एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री होने के कारण भीषण गर्मी का आभास हुआ। इसके अलावा अमरेली में 41.7, राजकोट में 41 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से तीन दिनों तक गर्मी का प्रकोप और बढ़ सकता है। गुरुवार को कच्छ, पोरबंदर शुक्रवार को साबरकांठा, बनासकांठा, पाटण, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़ एवं कच्छ तथा शनिवार को अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटण, मेहसाणा, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, सुरेन्द्रनगर, अमरेली एवं कच्छ में गर्मी बढऩे की चेतावनी दी गई है। इसके लिए विभाग की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है।
गर्मी के बीच जलजनित रोगों ने बढ़ाई चिन्ता

अहमदाबाद में 28 दिनों में 700 से अधिक मरीज

अहमदाबाद. शहर में बढ़ती गर्मी के बीच इन दिनों जलजनित रोगों का प्रकोप बढ़ रहा है। जारी माह के 28 दिनों में 700 से अधिक मरीज सामने आए हैं। जबकि इस वर्ष के तीन माह में इन मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गई।
महानगरपालिकाके स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गत 28 दिनों में शहर में उल्टी दस्त के 449 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा टाइफाइड के 137 और पीलिया के 133 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि गत वर्ष माह माह में उल्टी दस्त के 440, पीलिया के 96 और टाइफाइड के 217 मरीज थे।
इस वर्ष मंगलवार तक शहर में उल्टी दस्त के 654, पीलिया के 360 और टाइफाइड के 287 मरीज हैं। दूसरी ओर मच्छरजनित रोगों के इस महीने 17 मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें मलेरिया के सात और डेंगू के पांच मरीज शामिल हैं।
रोगों पर काबू पाने के लिए शहर में तीन माह के दौरान 3675 जगहों से पानी के नमूने लेकर जांच को भेजे जा चुके हैं। इनमें से 20 नमूने अनफिट बताए गए हैं।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात में गर्मी का प्रकोप 11 शहरों में तापमान 40 के पार, कंडला एयरपोर्ट पर सबसे अधिक 42.6 डिग्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.