कुलपति ने वार्षिक रिपोर्ट और विद्यापीठ की वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री भूपेन्द्र चूड़ास्मा, मंडल के मंत्री डॉ. हर्षद पटेल, गुजरात विद्यापीठ ट्रस्टी मंडल के सदस्यगण, विद्यार्थी, अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यकारी कुल सचिव डॉ. निखिल भट्ट ने समारोह का संचालन किया।
गांधी के मूल्यों पर बढ़ रही है विद्यापीठ
कार्यकारी कुलनायक प्रो. भरत जोशी ने कहा कि यह संस्था दृढ़ मनोबल और सकारात्मक परिवर्तन के आधार पर नए क्षितिजों की ओर आगे बढ़ रही है। हमारे तमाम प्रयासों के मूल में गांधीजी द्वारा प्रस्थापित मूल्य हैं।
62 विद्यार्थियों को पदक
दीक्षांत समारोह में 61 विद्यार्थियों पीएचडी, 10 को एम.फिल, 434 को एम.ए., 397 को बी.ए. और 51 विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की गई। राज्यपाल ने 43 विद्यार्थियों को 62 पारितोषिक प्रदान किए।