गांधीनगर स्थित विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक विक्रम माडम के हिट एंड रन के मामले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री (गृह ) ने लिखित जवाब में कहा कि वर्ष 2015 से वर्ष 2019 तक पांच वर्षों में हिट एंड रन के 11 हजार 168 मामले सामने आए हैं, जिसमें वर्ष 2015 में 2085, वर्ष 2016 में 1970, वर्ष 2017 में 2555, वर्ष 2018 में 2471 और वर्ष 2019 में 2087 हिट रन के मामले दर्ज किए गए।
यदि अहमदाबाद की बात की जाए तो सबसे ज्यादा 1323 हिट एंड रन के मामले सामने आए, जिसमें इन हादसों में 479 लोगों की मौत हो गई। जबकि 844 लोग घायल हो गए। अहमदाबाद में हिट एंड रन से जहां वर्ष 2016 में 177 लोगों की मौत हुई, 225 लोग घायल हो गए। वहीं वर्ष 2017 में 97 लोगों की मौत हुई, 144 लोग घायल हुए। वर्ष 2017 में 11 0 लोगों की मौत हुई, जबकि 191 लोग घायल हो गए। यदि वर्ष 2018 की बात की जाए तो हिट एंड रन से 83 लोगों की मौत हुई और 184 लोग घायल हो गए। वहीं वर्ष 2019 में 72 लोगों की हिट एंड रन से मौत हुई। वहीं 100 लोग घायल हो गए।
हालांकि पश्चिम रेलवे -वडोदरा में हिट एंड रन के एक मामले सामने आया, जो वर्ष 2017 में हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पश्चिम रेलवे-अहमदाबाद में एक भी हिट एंड रन का मामला सामने नहीं है।