अहमदाबाद

Gujarat: राजकोट में 200 बिस्तरों वाला एक और कोविड अस्पताल

Gujarat, Rajkot, Covid hospital, CM Vijay Rupani

अहमदाबादSep 09, 2020 / 10:12 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: राजकोट में 200 बिस्तरों वाला एक और कोविड अस्पताल

राजकोट. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बुधवार को राजकोट के कोविड और कैंसर मरीजों के लिए कई सुविधाओं का लोकार्पण किया। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की अध्यक्षता में उन्होंने गांधीनगर से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कहा कि राजकोट शहर में सौराष्ट्र कैंसर अस्पताल में कोरोना के उपचार के लिए सिर्फ एक सप्ताह में स्थापित किए गए 200 बिस्तरों वाले अस्पताल के कारण अब कोरोना के किसी भी मरीज को उपचार में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही राजकोट के कैंसर केयर एंड रिसर्च अस्पताल
में उन्नत रेडियोथेरेपी उपचार सुविधा का उद्घाटन किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोविड ऑटोप्सी सेंटर, राज्य के फिजियोथेरेपी कॉलेजों में पोस्ट कोविड कार्डिएक और पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा सौराष्ट्र कैंसर अस्पताल में आधुनिक लीनियर एक्सिलरेटर व सिटी सिम्यूलेटर मशीनों का डिजिटली लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में गुजरात चिकित्सकों और लोगों के सहयोग से संक्रमण की रोकथाम में काफी हद तक सफल रहा है। कोरोना के अत्याधुनिक उपचार और निदान के व्यापक कार्य के चलते गुजरात राष्ट्रीय स्तर पर रोल मॉडल के रूप में स्थापित हुआ है। रूपाणी ने कोरोना की वैश्विक महामारी में गुजरात के नागरिकों को मेडिकल क्षेत्र के नए अविष्कारों और शोध के जरिए अद्यतन उपचार सुविधा मुहैया कराने की मंशा व्यक्त की।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: राजकोट में 200 बिस्तरों वाला एक और कोविड अस्पताल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.