पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोविड ऑटोप्सी सेंटर, राज्य के फिजियोथेरेपी कॉलेजों में पोस्ट कोविड कार्डिएक और पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा सौराष्ट्र कैंसर अस्पताल में आधुनिक लीनियर एक्सिलरेटर व सिटी सिम्यूलेटर मशीनों का डिजिटली लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में गुजरात चिकित्सकों और लोगों के सहयोग से संक्रमण की रोकथाम में काफी हद तक सफल रहा है। कोरोना के अत्याधुनिक उपचार और निदान के व्यापक कार्य के चलते गुजरात राष्ट्रीय स्तर पर रोल मॉडल के रूप में स्थापित हुआ है। रूपाणी ने कोरोना की वैश्विक महामारी में गुजरात के नागरिकों को मेडिकल क्षेत्र के नए अविष्कारों और शोध के जरिए अद्यतन उपचार सुविधा मुहैया कराने की मंशा व्यक्त की।