14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Rain: जूनागढ़ शहर में बारिश का रौद्र रूप

Gujarat, Heavy Rain, Flood like situation, Junagadh

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat Rain: जूनागढ़ शहर में बारिश का रौद्र रूप

Gujarat Rain: जूनागढ़ शहर में बारिश का रौद्र रूप

Gujarat Rain: Flood like situation in Junagadh

जूनागढ़ शहर में शनिवार को मूसलाधार बारिश हुई। पूरे शहर में बरसात का रौद्र रूप नजर आया। भारी बारिश के चलते शहर बेहाल दिखा। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच करीब दस इंच बरसात से शहर पानी-पानी हो गया। बताया जाता है कि गिरनार पर्वत से पानी शहर में घुसा। शहर में भैंसों के साथ-साथ गाडिय़ां भी तैरती दिखीं। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। शहर में चहुंओर पानी ही पानी नजर आता दिखा।

कालवा नदी का पानी तेज बहाव के साथ दाणापीठ सोसाइटी, रायजीबाग सहित कई इलाकों में घुसा। राज्य का सबसे पुराने शक्करबाग चिडिय़ाघर में भी पानी भर गया। ऐसी स्थिति देखकर खुद जिला पुलिस अधीक्षक रवितेजा वासम शेट्टी ने लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की। वहीं जिला कलक्टर अनिल राणासिया ने भी लोगों से बाहर नहीं निकलने की गुहार लगाई। कलक्टर, एसपी, महापौर, डिप्टी मेयर सहित अन्य अधिकारी राहत कार्य के लिए स़ड़क़ों पर दिखे। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक जूनागढ़ शहर के साथ-साथ जूनागढ़ तहसील में सुबह 10 बजे से लेकर शाम छह बजे तक 8.76 इंच बारिश दर्ज हुई। छह घंटे तक लगातार बरसात हुई।