scriptपुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी सलामी | Patrika News
अहमदाबाद

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी सलामी

शहीद एएसआई प्रवीण चौधरी को डीजीपी सहित सभी अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

अहमदाबादOct 22, 2018 / 12:30 am

nagendra singh rathore

Gujarat police DGP Shivanand jha
1/9

अहमदाबाद. पुलिस स्मृति दिवस पर रविवार 21 अक्टूबर को राज्य पुलिस बेडे के मुखिया डीजीपी शिवानंद झा सहित राज्य व शहर पुलिस के सभी अधिकारियों ने अहमदाबाद शहर में ड्यूटी के दौरान छह मार्च २०१८ को शहीद हुए ट्रैफिक पुलिस एएसआई प्रवीण लालचंद चौधरी को सलामी दी। शाहीबाग पुलिस मुख्यालय में बनाए गए शहीद स्मारक पर रविवार सुबह आयोजित समारोह में डीजीपी शिवानंद झा ने न सिर्फ प्रवीण चौधरी बल्कि देशभर में वर्ष २०१७-१८ के दौरान शहीद हुए ४१४ पुलिस व अद्र्धसैनिक पुलिस बल के जवानों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। सभी ने पुलिस के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शहर पुलिस के एएसआई प्रवीण चौधरी नवा नरोडा स्थित अपने घर से सरकारी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। उस समय छह मार्च को फतेहवाडी बस स्टैंड के पास बेकाबू मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में वे शहीद हो गए थे।
आज से ५९ साल पहले २१ अक्टूबर १९५९ को जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग टुकड़ी ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे, तभी से प्रति वर्ष २१ अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
इस मौके पर राज्य पुलिस बेड़े के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहन झा, केशव कुमार, के.के.ओझा, संजय श्रीवास्तव, वी.एम.पारगी, विकास सहाय, अजय तोमर, के.एल.एन.राव, हसमुख पटेल, अहमदाबाद शहर के विशेष पुलिस आयुक्त जे.के.भट््ट, सेक्टर वन के जेसीपी अमित विश्वकर्मा, सेक्टर दो के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक यादव, जेसीपी मुख्यालय व प्रशासन डॉ. विपुल अग्रवाल व शहर के सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। इन सभी ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इन सभी ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Ahmedabad city police
2/9
Ahmedabad city police
3/9
Ahmedabad city police
4/9
Ahmedabad city police
5/9
Ahmedabad city police
6/9
Ahmedabad city police
7/9
Ahmedabad city police
8/9
Ahmedabad city police
9/9

Hindi News / Photo Gallery / Ahmedabad / पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी सलामी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.