अहमदाबाद

Ahmedabad news ऐसी नई लुक वाली कैप में नजर आएंगे गुजरात के पुलिसकर्मी

Gujarat police, new cap, DGP, new logo, Ahmedabad news, गर्मी से भी मिलेगी राहत, नयापन भी होगा महसूस
 

अहमदाबादApr 21, 2020 / 10:56 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad news ऐसी नई लुक वाली कैप में नजर आएंगे गुजरात के पुलिसकर्मी

अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की पालना कराने को दिन-रात ड्यूटी पर तैनात रहने वाले गुजरात के पुलिस कर्मचारी जल्द ही नए लुक और मटीरियल वाली कैप (टोपी) में नजर आएंगे। ये नई कैप ना सिर्फ उन्हें गर्मी से राहत दिलाएगी बल्कि नयापन भी महसूस करवाएगी।
गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शिवानंद झा ने मंगलवार को इस नई कैप के लुक और मटीरियल की आधिकारिक घोषणा की। यह नई कैप पुरानी ऊनी कपड़े की नहीं होकर मिलिट्री कैप जैसी होगी। इसमें गुजरात पुलिस को हाल ही में मिले निशान के साथ वाला गुजरात पुलिस का नया लोगो भी है।
गुजरात में इन दिनों कोरोना के कहर के बीच गर्मी भी अपने तेवर दिखा रही है। कड़ी धूप के बीच भी गुजरात में पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी देनी पड़ती है। ऊनी कपड़े से बनी कैप होने के चलते उसे लगाने से गर्मी महसूस होती है। लेकिन यह नई कैप मिलिट्री की तर्ज पर ऐसे कपड़े से बनी है, जिसे लगाने से गर्मी महसूस नहीं होगी। साथ ही नए लोगो वाली कैप होने के चलते पुलिसकर्मचारियों को यह पसंद भी आएगी। इसका लुक मंगलवार को गुजरात पुलिस के डीजीपी शिवानंद झा ने जारी किया।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad news ऐसी नई लुक वाली कैप में नजर आएंगे गुजरात के पुलिसकर्मी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.