Gujart Police: गुजरात पुलिस के लिए अब एक समान badge
गांधीनगर. गुजरात पुलिस के यूनिफॉर्म में बदलाव होगा। राज्य सरकार ने राज्य पुलिस के यूनिफॉर्म में एक समान गुजरात पुलिस (जी पी) बैज और गुजरात पुलिस का लोगो का सोल्डर एम्बलम (कंधे पर चिह्न) लगाने का अहम निर्णय लिया है।
प्रदेश के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने बताया कि गुजरात पुलिस बल के लोकरक्षक, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए यह निर्णय लागू होगा।
इन तीनों संवर्गों के यूनिफॉर्म मेें अलग-अलग जिलों के बैच में से एक समान गुजरात पुलिस बैच से एक तरह की पहचान बनेगी। राज्य की पुलिस को एकसूत्र में बांधने के लिए गुजरात के गृह विभाग का यह अहम निर्णय है। अन्य राज्यों में गुजरात पुलिस की पहचान स्थापित करने के लिए भी यह महत्वपूर्ण है।
अब तक गुजरात पुलिस के पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) रैंक से नीचे के पुलिसकर्मियों में जिला पुलिस का बैज लगाया जाता था, लेकिन अब जिला पुलिस के बैज की जगह गुजरात पुलिस का बैज लगेगा।
गुजरात पुलिस के लोगों को सोल्डर (कंधा) एसेंबल के रूप में लगाया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति की ओर से गुजरात पुलिस को दिए गए पुलिस निशान को भी यूनिफॉर्म भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए सोल्जर एम्बलम लगाने की मंजूरी दी गई है। नेम प्लेट में पुलिसकर्मी के जिले का नाम रखा जाएगा।
बताया जाता है कि गुजरात के पुलिसकर्मियों के अन्य राज्यों में जांच के लिए जाने पर भ्रम की स्थिति होती थी, इसलिए अब अन्य राज्यों में गुजरात पुलिस की पहचान स्थापित होने के लिए एक समान बैज लगाने का निर्णय लिया गया है। यह निशान बेल्ट और बांह के बैज पर लगेगा। इस संबंध में गृह विभाग ने प्रस्ताव पारित किया है। अब तक अहमदाबाद सहित अन्य जिलों की पुलिस के यूनिफॉर्म में संबंधित जिले की पुलिस का बैज लगता था।
इससे राज्य के 70 हजार कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल नए बैज को लगा सकेंगे। गुजरात पुलिस की एक समान चिह्न के लिए गुजरात पुलिस के उच्च अधिकारियों की समिति ने इसके लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था।
वर्ष 1960 में गुजरात राज्य की स्थापना के बाद यह पहली बार है पीएसआई रैंक से नीचे के सभी पुलिसकर्मियों के कंधे के बैज, नेम प्लेट और बेल्ट के चिह्न बदलेंगे।