scriptGujarat Monsoon News भावनाथ मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी | Gujarat Monsoon News | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat Monsoon News भावनाथ मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी

शिवलिंग के ऊपर से होकर पानी बह रहा है

अहमदाबादAug 24, 2022 / 01:21 pm

Binod Pandey

Gujarat Monsoon News भावनाथ मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी

Gujarat Monsoon News भावनाथ मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी

शामलाजी. अरवल्ली जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से यहां पर चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। खेतों में पानी भरने की वजह से जहां किसानों की चिंता बढ़ गई है, वहीं भिलोडा स्थित जूना भावनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पानी भर गया है। यहां पर शिवलिंग के ऊपर से होकर पानी बह रहा है।

ऐसा लग रहा मानो मेघराज खुद शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर परिसर में चारों तरफ पानी भरने की वजह से यहां पर श्रद्धालुओं का भी पहुंचना मुश्किल हो गया है। मोडासा तहसील में इस बार मानसून की 100 फ़ीसदी बारिश हो चुकी है। इस वजह से किसानों के खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है। इसे लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। दूसरी ओर शामलाजी क्षेत्र में गत दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से दुकानों और गोदामों में पानी भरने की वजह से व्यापारियों को हुई नुकसान का अभी भी प्रशासन की ओर से कोई जायजा नहीं लिया गया है। इस क्षेत्र के निवासियों के भीतर अभी भी डर बैठा हुआ है कि यदि इसी तरह से लगातार बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat Monsoon News भावनाथ मंदिर के गर्भगृह में भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो