ऐसा लग रहा मानो मेघराज खुद शिवलिंग पर जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिर परिसर में चारों तरफ पानी भरने की वजह से यहां पर श्रद्धालुओं का भी पहुंचना मुश्किल हो गया है। मोडासा तहसील में इस बार मानसून की 100 फ़ीसदी बारिश हो चुकी है। इस वजह से किसानों के खेतों में अभी भी पानी भरा हुआ है। इसे लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। दूसरी ओर शामलाजी क्षेत्र में गत दिनों हुई मूसलाधार बारिश की वजह से दुकानों और गोदामों में पानी भरने की वजह से व्यापारियों को हुई नुकसान का अभी भी प्रशासन की ओर से कोई जायजा नहीं लिया गया है। इस क्षेत्र के निवासियों के भीतर अभी भी डर बैठा हुआ है कि यदि इसी तरह से लगातार बारिश होती रही तो आने वाले दिनों में उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।