अहमदाबाद

Gujarat: खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा, पाटीदार समाज का होना चाहिए मुख्यमंत्री

Gujarat, Khodaldham Trust, Naresh Patel, Patidar Samaj, CM

अहमदाबादJun 12, 2021 / 11:43 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा, पाटीदार समाज का होना चाहिए मुख्यमंत्री

अहमदाबाद/राजकोट. गुजरात में अगले वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजकोट के कागवड खोडलधाम में लेउवा और कड़वा पाटीदार समाज के नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक के बाद खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश पटेल ने कहा है कि समाज की इच्छा है कि अगला मुख्यमंत्री पाटीदार समाज का होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केशूभाई पटेल जैसा पाटीदार बड़़ा नेता नहीं हुआ।
पटेल ने कहा कि कोई भी समाज यह नहीं चाहता कि उसका मुख्यमंत्री नहीं हो। आबादी के हिसाब से पाटीदार समुदाय को राजनीति में प्रतिनिधित्व मिलतना चाहिए। पाटीदार समुदाय व्यवसाय में कार्यरत है। व्यवसाय से सरकार को फायदा होता है, संभवत: यह समुदाय राज्य में सबसे ज्यादा टैक्स भरता है। इससे सरकार को लाभ होता है। ऐसे में पाटीदार समाज कोई महत्वपूर्ण पद की मांग करे तो वह गलत नहीं है।
इस बैठक में विश्व उमियाधाम ट्रस्ट-अहमदाबाद, सिदसर धाम, समस्चत पाटीदार समाज, विश्व उमिया धाम फाउंडेशन, सौराष्ट्र कडवा पाटीदार सहित सात संस्थाओं के नेता शामिल हुए थे।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: खोडलधाम ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा, पाटीदार समाज का होना चाहिए मुख्यमंत्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.