पटेल ने कहा कि कोई भी समाज यह नहीं चाहता कि उसका मुख्यमंत्री नहीं हो। आबादी के हिसाब से पाटीदार समुदाय को राजनीति में प्रतिनिधित्व मिलतना चाहिए। पाटीदार समुदाय व्यवसाय में कार्यरत है। व्यवसाय से सरकार को फायदा होता है, संभवत: यह समुदाय राज्य में सबसे ज्यादा टैक्स भरता है। इससे सरकार को लाभ होता है। ऐसे में पाटीदार समाज कोई महत्वपूर्ण पद की मांग करे तो वह गलत नहीं है।
इस बैठक में विश्व उमियाधाम ट्रस्ट-अहमदाबाद, सिदसर धाम, समस्चत पाटीदार समाज, विश्व उमिया धाम फाउंडेशन, सौराष्ट्र कडवा पाटीदार सहित सात संस्थाओं के नेता शामिल हुए थे।