इस अवसर पर शाह ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंंत्री व गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा की उपस्थिति में शास्त्रोक्त विधि से पूजा-अर्चना भी की। गौरतलब है कि सरखेज-गांधीनगर हाइवे एवं औडा रिंग रोड जंक्शन पर निर्मित वैष्णोदेवी फ्लायओवर 28 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। वहीं खोडियार कन्टेनर यार्ड के निकट फ्लायओवर 17 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया। सर्विस रोड और स्ट्रीट लाइट समेत सुविधाएं फ्लायओवर विकसित की गई हैं। इस अवसर पर स्थानीय विधायक , पदाधिकारी व आमजन भी मौजूद थे।