https://www.patrika.com/ahmedabad-news/license-not-needed-with-you-in-the-purse-in-gujarat-new-traffice-rules-5075147/ चर्चा के बाद ट्रैफिक संबंधी नियमों के जुर्माने की दर तय की गई
उन्होंने कहा कि नए ट्रैफिक नियमों के अमलीकरण को लेकर गत छह सितम्बर को गांधीनगर में बैठक आयोजित की गई थी। इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस मैराथन बैठक में अधिसूचना के एक-एक धाराओं की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के बाद ट्रैफिक संबंधी नियमों के जुर्माने की दर तय की गई।
उन्होंने कहा कि नए ट्रैफिक नियमों के अमलीकरण को लेकर गत छह सितम्बर को गांधीनगर में बैठक आयोजित की गई थी। इसमें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस मैराथन बैठक में अधिसूचना के एक-एक धाराओं की विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के बाद ट्रैफिक संबंधी नियमों के जुर्माने की दर तय की गई।
गुजरात में 20 हजार से ज्यादा वाहन दुर्घटनाएं होती हैं , 8 हजार लोगों की मौत https://www.patrika.com/ahmedabad-news/gujarat-new-traffic-rules-will-be-implemented-from-september-16-5074993/ उन्होंने बताया कि हर वर्ष गुजरात में 20 हजार से ज्यादा वाहन दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें 8 हजार लोगों की मौत होती है। यह काफी पीड़ादायक है। इसलिए मानवता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उक्त नियम लागू करने का निर्णय लिया है।