अहमदाबाद

गुजरात सरकार ने राज्य के 25 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, इन्हें मिली यह जिम्मेदारी

-डॉ.शमशेर सिंह एसीबी में बरकरार, डॉ.पांडियन कानून एवं व्यवस्था के एडीजीपी, अजय चौधरी को महिला सेल का एडीजी बनाया

अहमदाबादDec 09, 2024 / 10:48 pm

nagendra singh rathore

गुजरात सरकार ने सोमवार रात को राज्य के 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। राज्य के कानून एवं व्यवस्था के डीजीपी डॉ.शमशेर सिंह का एंटी करप्शन ब्यूरो के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार बरकरार रखा है।
सीआईडी क्राइम एंड रेलवे के एडीजीपी डॉ.एस. राजकुमार पांडियन को राज्य का नया कानून एवं व्यवस्था का एडीजीपी बनाया है। अहमदाबाद शहर के स्पेशल कमिश्नर अजय कुमार चौधरी को वुमन सेल का एडीजीपी बनाया गया है। वडोदरा क्राइम एंड ट्रैफिक के जेसीपी एम एल निनामा को स्टेट ट्रैफिक ब्रांच गांधीनगर का आईजीपी नियुक्त किया है।

विधि चौधरी, जयपाल राठौड़ की अहमदाबाद में वापसी

नियुक्ति का इंतजार कर रहीं डीआईजी विधि चौधरी को अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त स्पेशल ब्रांच का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है। उन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन) का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जयपाल सिंह राठौड़ को अहमदाबाद शहर सेक्टर-2 का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।डॉ.लीना पाटिल को वडोदरा शहर क्राइम एंड लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नियुक्ति किया है। डॉ.सुधीर कुमार देसाई को गांधीनगर इंटेलीजेंस का अधीक्षक नियुक्त किया है। बलराम मीणा अहमदाबाद शहर जोन-1 के नए पुलिस उपायुक्त बनाए गए हैं। हिमकर सिंह को राजकोट ग्रामीण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। ऊषा राड़ा को वडोदरा जेल का अधीक्षक, संजय खरात को अमरेली का पुलिस अधीक्षक और डॉ.रविन्द्र पटेल को गांधीनगर गुजरात स्टेट पुलिस हाऊसिंग कोर्पोरेशन का एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है। अहमदाबाद शहर जोन-2 के उपायुक्त श्रीपाल शेसमा का तबादला करते हुए उन्हें नियुक्ति के लिए प्रतीक्षरत रखा गया है।

इन अधिकारियों को मिली यह नई जिम्मेदारी

विकास सुंदा कच्छ भुज पश्चिम के पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं। हिमांशु वर्मा को सीआईडी क्राइम एंटी इकोनॉमिक ऑफेंस विंग का एसपी बनाया गया है। आलोक कुमार को सूरत शहर जोन-1 उपायुक्त की तो अभिषेक गुप्ता को वडोदरा शहर जोन-3 उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निधि ठाकुर को अहमदाबाद जेल का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। एन ए मुनिया को एसआरपीएफ ग्रुप 3 मडाना का कमांडैंट बनाया गया है। वसंत कुमार नाई को पाटण एसपी और भरत कुमार राठौड़ को अहमदाबाद शहर जोन-2 का नया उपायुक्त बनाया गया है। भक्ति डाभी को सूरत शहर मुख्यालय का उपायुक्त तो मेघा तेवार को साबरकांठा एसआरपीएफ ग्रुप छह मुडेटी का कमांडैंट बनाया गया है। अहमदाबाद शहर पुलिस कंट्रोलरूम की उपायुक्त कोमल व्यास को जामनगर एसआरपीएफ ग्रुप-17 का कमांडैंट नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात सरकार ने राज्य के 25 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, इन्हें मिली यह जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.