अहमदाबाद

Gujarat: दीपावली-छठ पर्व के चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में आरपीएफ-जीआरपी करेगी संयुक्त गश्त

रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ में भगदड़ रोकने को लाइन लगाकर जनरल डिब्बों में प्रवेश दिलाएगी पुलिस। लूट, चोरी, चेन-पर्स स्नेचिंग रोकने को यार्ड क्षेत्रों के पास भी गश्त शुरू।

अहमदाबादOct 24, 2024 / 10:20 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में कतार लगवाकर यात्रियों को प्रवेश दिलाती पुलिस।

दीपावली का त्योहार और छठ महापर्व करीब है। ऐसे में ट्रेनों विशेषरूप से लंबी दूरी की ट्रेनों में त्योहार के भारी भीड़ के बीच लूट, चोरी, चेन व पर्स स्नेचिंग की घटनाएं ना हों यह सुनिश्चित करने के लिए गुजरात की राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने विशेष कदम उठाएं है।
सीआईडी क्राइम एवं रेलवे के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डॉ.राजकुमार पांडियन ने अहमदाबाद और वडोदरा रेलवे पुलिस अधीक्षकों रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ के चलते कोई दुर्घटना ना हो उसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में चोरी, लूट , स्नेचिंग रोकने व यात्रियों को परेशानी ना हो उसे सुनिश्चित करने को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को संयुक्त गश्त करने का निर्देश दिया है। ट्रेनों में चढ़ते व उतरते समय धक्कामुक्की ना हो इस पर ध्यान देने को कहा है।
गुरुवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद रेलवे पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने सभी एजेंसियों, कुली, रिक्शा-टैक्सी चालक, वेंडर, आंगडिया पेढ़ी कर्मचारी, स्थानीय कालूपुर, खाडिया पुलिस, एलसीबी, एसओजी आरपीएफ के कर्मचारियों की एक बैठक की। इसमें संयुक्त पेट्रोलिंग के साथ सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया।

प्लेटफॉर्म पर लाइन लगाकर जनरल डिब्बों में यात्रियों को प्रवेश

त्योहार के समय भीड़ ज्यादा होती है, ऐसे में बड़ी संख्या में यात्री जनरल डिब्बों में सफर को पहुंचते हैं। यात्रियों को जनरल टिकट प्राप्त करने के लिए भी बड़ी कतार में लगना पड़ता है। यात्रियों को जनरल टिकट जल्द मिलें और ट्रेन की क्षमता के हिसाब से टिकट जारी हों, यात्रियों को जनरल डिब्बों में प्रवेश में परेशानी न हो व भगदड़ न मचे इसके लिए कालूपुर, साबरमती सहित राज्य के सभी रेलवे स्टेशनों पर कतार बनाकर यात्रियों को प्रवेश देना शुरू किया है।

सीसीटीवी से चोर, लुटेरों पर नजर, यार्ड क्षेत्र में पोइंट

चोर और लुटेरे ट्रेनों में भीड़भाड़ के बीच मोबाइल, पर्स, बैग की चोरी, स्नेचिंग ना करें इसके लिए प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखने और यार्ड क्षेत्रों व स्टेशनों से कुछ दूरी पर जहां ट्रेन धीमी होती है, ऐसे स्थलों पर विशेष पोइंट बनाकर गश्त करने का निर्देश दिया है। पुराने आरोपियों के फोटो का आदान-प्रदान करते हुए पार्सल क्षेत्र पर भी नजर रखी जाएगी।

टैक्सी चालक, कुलियों पर भी रहेगी नजर

मीणा ने कहा कि टैक्सी, ऑटो वाले अपने स्टैंड छोड़कर अंदर प्लेटफॉर्म तक यात्रियों को लेने आ जाते हैं। कई बार झगड़ा होता है। कई गैर मान्यता प्राप्त कुली भी अंदर घुस आते हैं। ऐसे लोग स्टेशन पर प्रवेश ना करें इसके लिए टीटीई व अन्य को लगातार जांच के निर्देश दिए हैं। कालूपुर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य जारी है ऐसे में ट्रैफिक की स्थिति रहती है। स्टेशन के बाहर ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस की मदद से व्यवस्था करने को कहा है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: दीपावली-छठ पर्व के चलते लंबी दूरी की ट्रेनों में आरपीएफ-जीआरपी करेगी संयुक्त गश्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.