चौहाण की मध्य गुजरात के कद्दावर भाजपा नेताओं में गिनती होती है। उन्होंने दिनशा पटेल जैसे कांग्रेस के माने हुए नेता को लोकसभा चुनाव में पटखनी दी थी। चौहाण के मंत्री पद बनने से खेड़ा जिले में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विधानसभा में सचेतक पंकज देसाई ने कहा कि चौहाण के मंत्री बनने से खेड़ा जिले का गौरव बढ़ा है।