मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शनिवार को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर ‘अहमदाबाद फ़्लावर शो 2023 का उद्घाटन किया। फ़्लावर शो में इस बार अनेक प्रकार के फूलों से बने अनूठे स्कल्पचर आकर्षण का केन्द्र बने हैं। इनमें देशी व विदेशी फूलों से तैयार जिराफ़, हाथी, जी 20, यू 20, आज़ादी का अमृत महोत्सव, मिलेट इयर, हनुमानजी तथा विभिन्न देवी-देवताओं, योग, फ़ुटबॉल बार्बी डोल जैसे कई फ़्लॉवर स्कल्पचर शामिल हैं।
इसके अलावा इस शो में सेवंती, गेंदा, वर्बेन, पिटुनिया, डायनेला, एकेलीफ़ा, डाइएथेंस, कोलियस, पोइंसेटिया, केले लीली, गजेनिया, पेंटास, एंटीरहिनयम, सिल्वर डस्ट, डहालिया, सिलोसिया, साल्विया रेड आदि विभिन्न प्रकार के देशी व विदेशी फूल भी हैं। विभिन्न फ़ार्म व नर्सरी, बाग़वानी पौधों, गार्डनिंग, किचन गार्डन फ़्लॉवर तथा पौधों सहित गार्डनिंग उपकरणों के प्रदर्शनी एवं विभिन्न स्टॉल आगंतुकों के लिए अनूठे आकर्षण का केन्द्र बने हैं।
यह शो 12 जनवरी तक चलेगा। इसका समय सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक रखा गया है।