गुजरात कैडर के तीन अधिकारी विभिन्न मंत्रियों के निजी सचिव हैं। डॉ अजय कुमार पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री के निजी सचिव हैं वहीं रवि कुमार अरोड़ा विदेश मंत्री के निजी सचिव हैं। सुजीत कुमार जहाजरानी मंत्री के निजी सचिव हैं। आरती कंवर गुजरात सरकार की रेजिडेंट कमिश्नर हैं।
उधर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारियों में अतुल करवल हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई नेशनल पुलिस अकादमी में निदेशक हैं। विवेक श्रीवास्तव इंटेलिजेंस ब्यूरो में सहायक निदेशक के पद पर हैं। 1995 बैच के राजू भार्गव सीआरपीएफ में महानिरीक्षक (वक्र्स) पद पर पदस्थापित हैं। 98 बैच के राजीव रंजन भगत एसपीजी, कैबिनेट सचिवालय में उपमहानिरीक्षक हैं।
ये भी रह चुके अहम पदों पर दिल्ली में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गुजरात कैडर के अतानु चक्रवर्ती वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के पद पर रहे। भारत के वित्त और राजस्व सचिव के पद पर हसमुख अढिया राह चुके हैं जिन्हें जी एस टी को लागू कराने में अहम भूमिका निभाई थी। 1985 बैच के गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस जी सी मुर्मू को भारत का नया नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया था। वे इसके बाद जम्मू व कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल भी बनाए गए थे। डॉ पी डी वाघेला केमिकल व फर्टिलाइजर मंत्रालय के तहत फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव के पद पर थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में रह चुके ए के शर्मा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय में सचिव पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त रह चुके ए.के.सिंह नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए। 1987 बैच के आईपीएस अरुण कुमार शर्मा भी सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण)पद पर थे।