ये भी रह चुके अहम पदों पर दिल्ली में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गुजरात कैडर के अतानु चक्रवर्ती वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के पद पर रहे। भारत के वित्त और राजस्व सचिव के पद पर हसमुख अढिया राह चुके हैं जिन्हें जी एस टी को लागू कराने में अहम भूमिका निभाई थी। 1985 बैच के गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस जी सी मुर्मू को भारत का नया नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया था। वे इसके बाद जम्मू व कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश के पहले उपराज्यपाल भी बनाए गए थे। डॉ पी डी वाघेला केमिकल व फर्टिलाइजर मंत्रालय के तहत फार्मास्यूटिकल विभाग के सचिव के पद पर थे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में रह चुके ए के शर्मा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्रालय में सचिव पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त रह चुके ए.के.सिंह नेशनल सिक्युरिटी गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए। 1987 बैच के आईपीएस अरुण कुमार शर्मा भी सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण)पद पर थे।