7 दिसंबर से 22 दिसंबर तक लेट फीस के साथ विद्यार्थी 10वीं, 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 7 से 10 दिसंबर तक 250 रुपए, 11 से 20 दिसंबर तक 300 और 12 से 22 दिसंबर तक 350 रुपए लेट फीस देनी होगी। 22 दिसंबर तक स्कूल स्तर से ही विद्यार्थी की बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जानकारी को संशोधित किया जा सकेगा। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। दिव्यांग और छात्राओं को परीक्षा फीस से मुक्ति दी गई है।