अहमदाबाद

VIDEO: ईरानी बोट में पाकिस्तानी समुद्री सीमा में रखी गई थी हेरोइन

Gujarat, ATS, heroin, irani boat, 7 iraqi arrested, indian coast guard, irani-pakistani drug mafia gang पहले श्रीलंका जाने को कहा फिर मुंबई जाने का दिया निर्देश, एटीएस ने पोरबंदर से १८५ नोटिकल माइल दूर समंदर में पकड़ा

अहमदाबादSep 20, 2021 / 09:20 pm

nagendra singh rathore

VIDEO: ईरानी बोट में पाकिस्तानी समुद्री सीमा में रखी गई थी हेरोइन

अहमदाबाद. गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने भारतीय तट रक्षक (इंडियन कोस्टगार्ड) के साथ मिलकर समंदर के रास्ते ड्रग की तस्करी करने वाले ईरानी-पाकिस्तानी गैंग का पर्दाफाश किया है। भारत की समुद्री सीमा से ईरानी बोट से जब्त की गई ३० किलोग्राम हेरोइन को पाकिस्तानी समुद्री सीमा के अंदर पाकिस्तानी ड्रग माफिया गुलाम की ओर से रखा गया था। पहले यह बोट वहां से श्रीलंका जाने को रवाना की गई लेकिन बाद में इसे भारत जाने को कहा।
यह जानकारी गुजरात एटीएस की ओर से बोट के साथ गिरफ्तार सात ईरानी नागरिकों की पूछताछ में सामने आई है।
प्राथमिक जांच व पूछताथ में सामने आया कि यह बोट ईरान निवासी ड्रग माफिया इमाम बख्श की मालिकी की है। बोट का नाम जुम्मा है। यह फिशिंग बोट है। इस बोट के जरिए इमाम बख्श तथा खानसाब नाम के ईरानी ड्रग माफिया ने पाकिस्तानी ड्रग माफिया गुलाम के साथ मिलकर ड्रग की तस्करी का षडयंत्र रचा था।
जिसके तहत इस बोट को ईरान के कोनार्क पोर्ट से फिशिंग की आड़ में रवाना किया गया। वहां से इसे पाकिस्तानी समुद्री सीमा में ले जाया गया वहां गुलाम ने इसमें ३० किलोग्राम हेरोइन रखी। बोट के क्रू मैम्बरों को थुराया सेटेलाइट फोन देकर चैनल नंबर ६२ से संपर्क में रहने को कहा। बोट को श्रीलंका के लिए रवाना किया। बाद में सेटेलाइट फोन पर निर्देश दिया कि बोट को श्रीलंका नहीं भारत भेजना है क्योंकि यह ड्रग पंजाब भेजी जाएगी। लेकिन बोट को अभी जहां है वहीं रोक लो क्योंकि उसे गुजरात के समुद्री रास्ते भेजा जाए या मुंबई के, उस बारे में जल्द सूचना दी जाएगी।
गुजरात एटीएस को इस ड्रग तस्करी की भनक लग गई। जिससे एक टीम ने पोरबंदर पहुंचकर कोस्टगार्ड के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया। भारत की समुद्री सीमा के अंदर समंदर में ही इस बोट को घेरकर उसमें से ३० किलोग्राम हेरोइन को जब्त कर लिया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब १५० करोड़ रुपए है।
पोरबंदर कोस्टगार्ड स्टेशन लाई गई बोट
एटीएस ने सात ईरानी क्रू मैम्बरों को भी पकड़ा है। जिनमें इब्राहिम बख्शी उर्फ यीरी, इस्माइल प्रिदादी बख्शी, अब्दुल सत्तार बख्शी, रहीम बख्शी, खालिद जदगाल, दूरमोहम्मद, हमीदुल्ला बख्शी शामिल हैं। इनके पास से बोट से जब्त ३० किलोग्राम हेरोइन को बोट और क्रू मैम्बरों के साथ पोरबंदर कोस्टगार्ड स्टेशन लाया गया है।

Hindi News / Ahmedabad / VIDEO: ईरानी बोट में पाकिस्तानी समुद्री सीमा में रखी गई थी हेरोइन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.